रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rohan Bopanna
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 जुलाई 2019 (17:59 IST)

रोहन बोपन्ना ने कहा, मैं पाकिस्तान में डेविस कप खेलने को तैयार हूं

रोहन बोपन्ना ने कहा, मैं पाकिस्तान में डेविस कप खेलने को तैयार हूं - Rohan Bopanna
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय खेल संबंध लंबे समय से टूटे पड़े हैं लेकिन पाकिस्तान को इस साल सितंबर में डेविस कप मुकाबले में भारत की मेजबानी करनी है और देश के अनुभवी युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना इस मुकाबले को खेलने के लिए तैयार हैं।
 
बोपन्ना ने सोमवार को यहां इंडियन ऑइल के खेल सम्मेलन के दौरान इस दौरे के संदर्भ में कहा कि मुझे इस मुकाबले का इंतजार है। मैंने पाकिस्तान के खिलाड़ी एसाम उल हक कुरैशी के साथ बातचीत की थी और उन्होंने कहा था कि चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। मैं पाकिस्तान में यह मुकाबला खेलने को तैयार हूं। उल्लेखनीय है कि कुरैशी युगल मुकाबलों में लंबे समय तक बोपन्ना के जोड़ीदार रहे थे और इस जोड़ी को 'इंडो-पाक एक्सप्रेस' कहा जाता था।
 
भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप एशिया-ओसनिया जोन के ग्रुप 1 का मुकाबला इस्लामाबाद के पाकिस्तान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ग्रास कोर्ट पर खेला जाना है। यदि भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने जाती है तो यह 55 साल के बाद पहला मौका होगा, जब भारतीय डेविस कप टीम पाकिस्तान में खेलेगी। इस साल सितंबर के मुकाबले का विजेता विश्व ग्रुप क्वालीफायर्स में पहुंचेगा।
 
हाल में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने भारत पर से अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने को लेकर लगा प्रतिबंध हटाया था। दरअसल, इस साल के शुरू में दिल्ली में निशानेबाजी विश्व कप का आयोजन हुआ था जिसमें पाकिस्तान के 2 निशानेबाजों को विश्व कप में भाग लेने के लिए वीजा नहीं मिल पाया था।
 
आईओसी ने इस मामले पर कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तानी निशानेबाजों की स्पर्धा से ओलंपिक कोटा ही समाप्त कर दिया था। दिल्ली में विश्व कप की मेजबानी किसी तरह बच पाई थी। लेकिन आईओसी ने इसके बाद भारत पर अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी को लेकर प्रतिबंध लगा दिया था।
 
भारत सरकार के आईओसी को आश्वासन देने के बाद विश्व संस्था ने यह प्रतिबंध समाप्त किया था। भारतीय खेल मंत्रालय ने कहा था कि खेल आयोजनों की मेजबानी में किसी की प्रतिभागिता को लेकर कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने भी इस फैसले का स्वागत किया था।
 
भारत के लिए पाकिस्तान में यह मुकाबला खेलना डेविस कप के लिहाज से महत्वपूर्ण है। सरकार के इस कदम के बाद यह माना जा रहा है कि भारतीय टेनिस टीम डेविस कप मुकाबला खेलने पाकिस्तान जा सकती है।
 
आखिरी बार भारत ने मार्च 1964 में लाहौर का दौरा किया था और पाकिस्तान से मुकाबला 4-0 से जीता था। भारत को गत वर्ष विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में सर्बिया से 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उसे इस साल ग्रुप 1 में लौटना पड़ा है। इस साल सितंबर के मुकाबले का विजेता विश्व ग्रुप क्वालीफायर्स में पहुंचेगा।
 
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप में 6-0 का रिकॉर्ड है। भारत ने 1962 में पाकिस्तान को लाहौर में 5-0 से, 1963 में पूना में 4-1 से, 1964 में लाहौर में 4-0 से, 1970 में पटना में 3-1 से, 1973 में निष्पक्ष स्थल कुआलालंपुर में 4-0 से और 2006 में मुंबई में 3-2 से हराया था। 2006 के मुकाबले में लिएंडर पेस ने निर्णायक 5वें मैच में पाकिस्तान के अकील खान को 5 सेटों में पराजित कर भारत को जीत दिलाई थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चेतेश्वर पुजारा बोले, मौका मिले तो 4 नंबर पर खेल सकता हूं