गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rio Olympics, India, Sarbananda Sonowal, Sports Minister
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 18 मई 2016 (00:11 IST)

सोनोवाल का एक्शन, खिलाड़ियों को मिलेंगे फूड सप्लीमेंट्स

सोनोवाल का एक्शन, खिलाड़ियों को मिलेंगे फूड सप्लीमेंट्स - Rio Olympics, India, Sarbananda Sonowal, Sports Minister
नई दिल्ली। केंद्रीय खेलमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने नेताजी सुभाष राष्‍ट्रीय खेल संस्‍थान (एनएसएनआईएस) पटियाला का अचानक दौरा करने के 24 घंटे के अंदर त्वरित कार्रवाई करते हुए रियो ओलिंपिक की तैयारियों के दौरान खिलाड़ियों को समय पर फूड सप्लीमेंट्स और लगातार अच्‍छी गुणवत्ता का भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए। 
सोनोवाल ने नेताजी सुभाष राष्‍ट्रीय खेल संस्‍थान (एनएसएनआईएस) पटियाला में रियो ओलिंपिक की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को उपलब्‍ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लेने के लिए सोमवार को अचानक किए गए दौरे के बाद ये निर्देश जारी किए। 
 
उन्‍होंने निर्देश दिया कि अंतरराष्ट्रीय प्रक्रिया को ध्‍यान में रखते हुए और फूड सप्लीमेंट्स के डोप से मुक्‍त होने की सुनिश्चितता के बाद अगले दो दिनों में ट्रैक एंड फील्‍ड एथलीटों को फूड सप्लीमेंट्स उपलब्‍ध कराने के लिए भारतीय एथलेटिक्‍स महासंघ से संपर्क किया जाए।
 
अपने दिनभर चले दौरे के दौरान खेल मंत्री ने हॉस्टलों, प्रशिक्षण क्षेत्रों, भोजनालयों, रिकवरी केन्‍द्र और खेल विज्ञान के विभिन्‍न विभागों का दौरा किया ताकि कैम्‍प में रहने वाले खिलाड़ियों को उपलब्‍ध कराई जा रही सुविधाओं की एक बार में ही जानकारी प्राप्‍त की जा सके। 
 
उन्होंने कैम्‍प में रहने वाले खिलाड़ियों, प्रशि‍क्षकों और खेल वैज्ञानिकों के साथ बातचीत कर उन्‍हें उपलब्‍ध कराई जा रही सुविधाओं और अगर जरूरी हो तो उनमें आगे सुधार करने के बारे में प्रतिक्रिया प्राप्‍त की।
 
सोनोवाल ने कैम्‍प के जूनियर खिलाड़ियों के साथ टोक्‍यो ओलम्पिक, 2020 के लिए अभी से तैयारी करने संबंधी मंत्रालय की नीति के संदर्भ में मुलाकात की। उन्‍होंने कैम्‍प में रहने वालों को अत्‍यंत ठंड और गर्म मौसम द्वारा प्रस्‍तुत चुनौतियों को ध्‍यान में रखते हुए बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं जल्‍द से जल्‍द उपलब्‍ध कराने के लिए संस्‍थान में इंडोर ट्रैक बिछाने का भी निर्देश दिया। खेल सचिव राजीव यादव भी इस यात्रा में उनके साथ थे।
 
उल्‍लेखनीय है कि सरकार रियो ओलम्पिक की तैयारियों पर नजदीकी निगरानी रख रही है और खिलाड़ियों की प्रशिक्षण प्रगति को अच्‍छी तरह सुनिश्चित करने के लिए खिलाड़ियों को सभी संभव सहायता उपलब्‍ध करा रही है। 
 
प्रधानमंत्री खुद ओलिंपिक तैयारियों में गहरी रुचि ले रहे हैं ताकि देश के खिलाड़ी अपना बहेतरीन प्रदर्शन करें और देश के लिए अधिक से अधिक संख्‍या में मैडल प्राप्‍त करें। सरकार राष्‍ट्रीय खेल फेडरेशनों को सहायता की अपनी योजना तथा राष्‍ट्रीय खेल विकास निधि (एनएसडीएफ) के तहत लक्ष्‍य ओलम्पिक पोडियम (टीओपी) के लिए रियो और टोक्‍यो ओलम्पिक की तैयारियों में मदद कर रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सिरसा में खुलेगी अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस अकादमी