सिरसा में खुलेगी अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस अकादमी
नई दिल्ली। भारतीय टेबल टेनिस संघ (टीटीएफआई) के उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को घोषणा की कि हरियाणा के सिरसा में इस वर्ष जून में अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस अकादमी खुलने जा रही है।
चौटाला ने यहां कहा टेबल टेनिस को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हम सिरसा में अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस अकादमी खोलने जा रहे हैं जिसमें उत्तर भारत के राज्यों से 16 लड़कों को रखा जाएगा। अकादमी में उनकी शिक्षा, ट्रेनिंग और रहने-ठहरने की पूरी व्यवस्था होगी।
उन्होंने बताया कि इस अकादमी में हरियाणा से छ:, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से दो-दो तथा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से एक-एक खिलाड़ी को रखा जाएगा।
उन्होंने कहा इस अकादमी को खेलने के पीछे हमारा लक्ष्य 2020 ओलिंपिक के लिए खिलाड़ियों को तैयार करना है। अकादमी में एक कोच कोरिया का और दो कोच भारत के रहेंगे।
चौटाला ने साथ ही कहा कि उनकी अगले दो वर्षों में ऐसी चार अकादमी और खोलने की योजना है। गुजरात या महाराष्ट्र, दक्षिण भारत के आंध्र या तेलंगाना, उत्तर भारत और मध्य भारत में ऐसी एक-एक अकादमी खोली जाएगी।
रियो ओलिंपिक में चार भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों से उम्मीदों के बारे में पूछे जाने पर चौटाला ने कहा हम बहुत उत्साहित है कि पहली बार हमारे चार खिलाड़ी ओलिंपिक में खेलेंगे। पिछली बार हमारे तीन खिलाड़ी खेले थे। हमें इनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।
जब ये एशिया में कांस्य पदक जीत सकते हैं जहां टेबल टेनिस के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलते हैं तो ये ओलिंपिक में भी करिश्मा कर सकते हैं। खिलाड़ियों की ट्रेनिंग पर चौटाला ने बताया कि चारों खिलाड़ी अलग-अलग जगह ट्रेनिंग कर रहे हैं।
अचंत शरत कमल इस समय विदेश में ट्रेनिंग कर रहे हैं जबकि बाकी खिलाड़ी देश में अपनी पसंद के स्थानों पर ट्रेनिंग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शरत कमल, सौम्यजीत घोष, मणिका बत्रा और मौमा दास ने रियो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। (वार्ता)