मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rio Olympic, India, target
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 अप्रैल 2016 (20:53 IST)

'रियो ओलंपिक' में भारत का लक्ष्य 10 से ज्यादा पदक

'रियो ओलंपिक' में भारत का लक्ष्य 10 से ज्यादा पदक - Rio Olympic, India, target
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि रियो ओलंपिक खेलों में 10 से ज्यादा पदक हासिल करने का लक्ष्य तय किया गया है और इस संबंध में 'टार्गेट ओलंपिक पोडियम' योजना बनाई गई है।
युवा कार्यक्रम और खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने विभिन्न सदस्यों के पूरक सवालों के जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रियो ओलंपिक खेलों में 10 से ज्यादा पदक हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।
 
उन्होंने कहा कि उचित उम्मीदवारों के चयन सहित योजना के कार्यान्वयन आदि के लिए सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है तथा पदक जीतने वाले 110 एथलीटों की एक सूची तैयार की गई है, जिनमें 76 ने रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। रियो में भाग लेने वाले भारतीय खेल दल अब तक का सबसे बड़ा दल होगा।
 
उन्होंने कहा कि पिछले साल मई में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) विशेष क्षेत्र खेल केंद्र अलेप्पी (केरल) की एक महिला प्रशिक्षु ने आत्महत्या कर ली थी। इस घटना की विभिन्न एजेंसियों द्वारा जांच की गई तथा मजिस्ट्रेट जांच के अनुसार साई के किसी अधिकारी को इस संबंध में दोषी नहीं पाया गया।
 
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की दु:खद घटना को टालने के मकसद से साई के ऐसे केंद्रों में बेहतर माहौल तैयार करने के लिए एक परिपत्र जारी किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में नहीं होंगे आईपीएल मैच : सुप्रीम कोर्ट