गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rally biker Santosh met an accident admitted to hospital
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (22:38 IST)

रैली बाइकर संतोष दुर्घटनाग्रस्त, सऊदी जर्मन हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज

हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली राइडर
नई दिल्ली: हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली राइडर सीएस संतोष 2021 डकार रैली के चौथे चरण में दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं और उनका रियाध में सऊदी जर्मन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
 
हीरो मोटोस्पोर्ट्स ने गुरूवार को एक बयान जारी कर बताया कि संतोष बुधवार को चौथे चरण में दुर्घटना का शिकार हो गए थे और उनका रियाध में सऊदी जर्मन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हीरो मोटोस्पोर्ट्स ने बयान में बताया कि संतोष का दायां कंधा उतरा है और उन्हें सिर में चोट है। ताजा स्कैन से उन्हें कोई बड़ी शारीरिक चोट नहीं आयी है जिससे उन्हें रिकवर होने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
 
बयान में बताया गया है कि संतोष को सर्वश्रेष्ठ इलाज दिया जा रहा है और अगले कुछ दिनों तक उन पर पूरी निगरानी रखी जायेगी।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
अपने पहले ही टेस्ट में आर. अश्विन के मुरीद हुए विल पुकोवस्की