• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट : राफेल नडाल टूर्नामेंट से हटे, जोकोविच-डेनिस में होगा फाइनल
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 नवंबर 2019 (01:16 IST)

जोकोविच ने जीता पांचवां पेरिस मास्टर्स खिताब, वर्ल्ड रैंकिंग में रहेंगे नंबर 1

Rafael Nadal | पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट : राफेल नडाल टूर्नामेंट से हटे, जोकोविच-डेनिस में होगा फाइनल
पेरिस। शीर्ष वरीय टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को यहां फाइनल में कनाडा के युवा डेनिस शापोवालोव को हराकर रिकार्ड पांचवां पेरिस मास्टर्स खिताब अपने नाम किया।
 
इस ट्रॉफी को जीतने के साथ ही उन्होंने साल के अंत में जारी होने वाली विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर रहने की उम्मीद बढ़ा दी।
 
अपने 50वें मास्टर्स फाइनल में खेल रहे जोकोविच ने 20 साल के प्रतिद्वंद्वी शापोवालोव (28 रैंकिंग) को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी, जो राफेल नडाल के सेमीफाइनल से हटने के कारण फाइनल में पहुंचे।
 
जोकोविच हालांकि अगले हफ्ते जारी होने वाली रैंकिंग में नडाल से पीछे ही रहेंगे लेकिन वह फिर भी पीट सैम्प्रास के छठे साल शीर्ष पर रहने के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।
 
16 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन के नाम अब 34 मास्टर्स खिताब और एटीपी टूर में कुल 77 ट्राफियां हैं। वह मास्टर्स खिताब में नडाल (35 ट्राफियां) से केवल एक ट्रॉफी पीछे हैं।
 
यह जोकोविच की इस सत्र में पांचवीं ट्रॉफी थी। इससे पहले उन्होंने विम्बलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंड स्लैम के अलावा मैड्रिड ओपन और तोक्यो में खिताब जीते हैं।
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश ने टी-20 में भारत को हराकर रचा इतिहास, टीम इंडिया की हार के 5 कारण