जोकोविच, फेडरर, सेरेना, नडाल और ओसाका US Open के प्री क्वार्टर फाइनल में
न्यूयॉर्क। गत विजेता नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स, और नाओमी ओसाका अपने-अपने मुकाबले जीतकर यूएस ओपन 2019 के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।
पिछले पांच ग्रैंड स्लैम में से चार अपने नाम करने वाले शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच को दूसरे दौर में कंधे के दर्द ने काफी परेशान किया था लेकिन तीसरे दौर में उन्होंने आसानी से अमेरिकी खिलाड़ी डेनिस कुडला को 6-3, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।
16 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने वाले जोकोविच का सामना 3 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका से होगा, जिन्होंने इटली के पाओलो लोरेंजी को 6-4, 7-6, 7-6 से परास्त किया। 2016 यूएस ओपन फाइनल के बाद से जोकोविच और वावरिंका के बीच टक्कर नहीं हुई। अंतिम मैच में वावरिंका ने जोकोविच को हराया था।
यूएस ओपन के खिताब को 5 बार अपनी झोली में डालने वाले रोजर फेडरर को भी ब्रिटेन डान इवांस 6-2, 6-2, 6-1 से हराने में कोई दिक्कत नहीं हुई। फेडरर ने यह मैच केवल 80 मिनट में जीता। अगले मैच में उनका सामना बेल्जियम के डेविड गॉफिन से होगा।
महिलाओं के वर्ग में 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर मार्गरेट कोर्ट की बराबरी करने के अभियान में जुटी सेरेना विलियम्सन ने चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को 74 मिनट में 6-3, 6-2 से पराजित किया। प्री क्वार्टर में सेरेना की टक्कर क्रोएशिया की 22वीं वरीय पेत्रा मार्टिच से होगी।
विश्व के नंबर दो खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने कोरिया के ह्योन चुंग को एक घंटे 59 मिनट में 6-3, 6-4, 6-2 से पराजित किया जबकि दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका ने अमेरिका की 15 साल की कोको गॉफ को मात्र 65 मिनट में 6-3, 6-0 से शिकस्त दी।