• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal, Novak Djokovic, US Open
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 सितम्बर 2019 (17:05 IST)

राफेल नडाल ने जोकोविच के खिलाफ एटीपी रैंकिंग में अंकों का फासला कम किया

राफेल नडाल ने जोकोविच के खिलाफ एटीपी रैंकिंग में अंकों का फासला कम किया - Rafael Nadal, Novak Djokovic, US Open
नई दिल्ली। यूएस ओपन का चार बार खिताब जीतने वाले स्पेन के राफेल नडाल ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच से एटीपी रैंकिंग में अपने अंकों का फासला काफी कम कर लिया है। 
 
यूएस ओपन शुरु होने से पहले जोकोविच और नडाल के बीच 3740 अंकों का बड़ा फासला था। लेकिन गत चैंपियन जोकोविच को क्वार्टरफाइनल में कंधे की चोट के कारण अपना मुकाबला छोड़कर हटना पड़ा। जोकोविच अपना खिताब नहीं बचा सके जिससे उन्हें 1820 अंकों का नुकसान हुआ। 
 
नडाल को चौथी बार खिताब जीतने से 1280 अंकों का फायदा हुआ। जोकोविच और नडाल के बीच अब अंकों का फासला घटकर मात्र 640 एटीपी अंक रह गया है। अंकों का फासला घटने के बावजूद जोकोविच का रैंकिंग में शीर्ष स्थान बना हुआ है जबकि नडाल दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।

जोकोविच के 9865 और नडाल 9225 अंक हैं। स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। उन्हें 180 अंकों का फायदा हुआ और उनके 7130 अंक हो गए हैं। 
 
फाइनल में नडाल से हारने वाले रुस के डेनिल मेदवेदेव एक स्थान के सुधार के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। मेदवेदेव को 1110 अंकों का फायदा हुआ और अब उनके 5235 अंक हो गए हैं। 
 
इस बीच रेस टू लंदन में नंबर एक स्थान पर मौजूद नडाल ने दूसरे स्थान पर मौजूद जोकोविच से अपने अंकों का फासला बढ़ाकर 1960 अंक कर लिया है। नडाल के 9225 और जोकोविच के 7265 अंक हैं।
ये भी पढ़ें
एशेज टेस्ट सीरीज पर कब्जा बरकरार रखना सुखद अनुभव : स्टीव स्मिथ