शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal, US Open Tennis Tournament
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 सितम्बर 2018 (17:05 IST)

राफेल नडाल संघर्षपूर्ण जीत से यूएस ओपन के चौथे दौर में

राफेल नडाल संघर्षपूर्ण जीत से यूएस ओपन के चौथे दौर में - Rafael Nadal, US Open Tennis Tournament
न्यूयॉर्क। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और मौजूदा चैंपियन राफेल नडाल को यूएस ओपन के तीसरे दौर में रूस के कारेन खाचनोव के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेनिश खिलाड़ी ने आर्थर ऐस स्टेडियम में 22 वर्षीय खाचनोव के खिलाफ मुकाबला चार घंटे 23 मिनट में 5-7, 7-5, 7-6 (9/7), 7-6 (7/3) से जीतकर चौथे दौर में प्रवेश किया।


यूएस ओपन में अपने चौथे खिताब की कवायद में लगे नडाल का सामना अब जार्जिया निकोलोज बासिलाशिवली से होगा, जिन्होंने अर्जेंटीना के गुइडो पेला को 6-3, 6-4, 1-6, 7-6 (7/4) से पराजित कर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम-16 में जगह बनाई। दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने कनाडाई किशोर डेनिस शापोवालोव को 4-6, 6-3, 6-4, 4-6, 6-4 से हराया।

पिछले साल के उपविजेता और इस विंबलडन फाइनल में नोवाक जोकोविच से हारने वाले पांचवीं वरीयता प्राप्त एंडरसन का मुकाबला अब ऑस्ट्रिया के नौवें वरीय डोमिनिक थीम से होगा। थीम ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 3-6, 6-3, 7-6 (7/5), 6-4 से शिकस्त दी। अमेरिका के जान इसनर ने 34 ऐस और 85 विनर्स जमाकर सर्बिया के डुसान लाजोविच को 7-6 (10/8), 6-7 (6/8), 6-3, 7-5 से हराकर मिलोस राओनिच से भिड़ने का हक पाया।

राओनिच ने 2016 के चैंपियन स्टैन वावरिंका को 7-6 (8/6), 6-4, 6-3 से बाहर का रास्ता दिखाया। क्रोएशिया के 20वीं वरीयता प्राप्त बोर्ना कोरिच भी अंतिम 16 में पहुंच गए हैं। उन्होंने रूस के दानिल मेदवेदेव को 6-3, 7-5, 6-2 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता हॉकी में कांस्य