• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. R Praggnanandhaa Beats World Champion Ding Liren, Becomes Top Ranked Indian Chess Player
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 17 जनवरी 2024 (12:58 IST)

R Praggnanandhaa ने विश्व चैंपियन को हराकर एक बार फिर रचा इतिहास

प्रग्गनानंद दिग्गज विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़कर भारत के सर्वाधिक रेटिंग वाले खिलाड़ी बन गए

R Praggnanandhaa ने विश्व चैंपियन को हराकर एक बार फिर रचा इतिहास - R Praggnanandhaa Beats World Champion Ding Liren, Becomes Top Ranked Indian Chess Player
R Praggnanandhaa defeated World Champion Ding Liren : 18 साल के चेस गैंड मास्टर आर प्रग्गनानंद ने एक बार फिर इतिहास रचा । भारत के युवा शतरंज सुपरस्टार आर प्रज्ञाननंदा ने टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट (Tata Steel Masters tournament) के चौथे दौर में चीन के मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लीरेन को हराया जिससे वह दिग्गज विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़कर भारत के सर्वाधिक रेटिंग वाले खिलाड़ी बन गए।
मंगलवार की रात को दर्ज की गई इस जीत से 18 वर्षीय प्रज्ञाननंदा के 2748.3 रेटिंग अंक हो गए हैं जो फिडे लाइव रेटिंग में पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद के 2748 अंकों से अधिक है। विश्व शतरंज की सर्वोच्च संस्था प्रत्येक महीने के शुरू में रेटिंग जारी करती है।
 
प्रज्ञाननंदा ने काले मोहरों से खेलते हुए 62 चाल में जीत दर्ज की। वह आनंद के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने क्लासिकल शतरंज में मौजूदा विश्व चैंपियन को हराया।
प्रज्ञाननंदा ने इससे पहले 2023 में टाटा स्टील टूर्नामेंट में भी लीरेन हराया था।
 
इस भारतीय खिलाड़ी ने मैच के बाद कहा,‘‘यह बहुत अच्छा एहसास है।’’ प्रज्ञाननंदा के मास्टर्स ग्रुप में अब 2.5 अंक हो गए हैं और वह तालिका में तीसरे स्थान पर हैं।
 
यह किशोर ग्रैंडमास्टर अभी अच्छी फॉर्म में है। उन्होंने पिछले साल विश्व कप में मैग्नस कार्लसन के बाद दूसरे नंबर पर रहते हुए अप्रैल में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था।
 
मास्टर्स ग्रुप में नीदरलैंड के अनीश गिरी 3.5 अंक लेकर पहले स्थान पर हैं। उन्होंने भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को हराया। अलीरेजा फिरोजा के तीन अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं।
 
भारत के एक अन्य खिलाड़ी विदित गुजराती ने जॉर्डन वान फॉरीस्ट के साथ बाजी ड्रॉ कराई। गुजराती के चार दौर के बाद दो अंक हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
T20I विश्वकप में जगह ना बना पाने वाली जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को हराकर किया उलटफेर