रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro Kabaddi League, Telugu Titans, Jaipur Pink Panthers
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 सितम्बर 2017 (00:38 IST)

तेलुगु टाइटंस ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा कायम

तेलुगु टाइटंस ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा कायम - Pro Kabaddi League, Telugu Titans, Jaipur Pink Panthers
नई दिल्ली। रेडर राहुल चौधरी के दमदार प्रदर्शन से तेलुगु टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को बुधवार को 41-34  से हराकर वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा। 
              
तेलुगु की 18 मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 38 अंकों के साथ जोन बी की तालिका  में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ जयपुर को 13 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा और वह 38 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। हर जोन से शीर्ष तीन तीन टीमों को प्ले ऑफ में जगह मिलेगी।  
            
तेलुगु टीम की जीत के नायक रहे राहुल चौधरी जिन्होंने 24 रेड में 17 अंक बटोरकर अपनी टीम को जीत दिला दी। जयपुर के लिए पवन कुमार ने भी 17 अंक जुटाए लेकिन उनकी टीम मुक़ाबला सात अंकों के अंतर से हार गई। 
 
इससे पहले कल रात दबंग दिल्ली को अपने घरेलू चरण में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। इस बार गत चैंपियन पटना पाइरेट्स ने उसे 36-34 से हराया। दिल्ली की 16  मैचों में यह 11वीं हार थी। दूसरी तरफ पटना ने 18 मैचों में 10वीं जीत और 65 अंकों के साथ प्ले ऑफ के लिए अपना स्थान लगभग सुनिश्चित कर लिया है। (वार्ता)