मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Premier Badminton League, B Sai Praneeth, Carolina Marin
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 जनवरी 2018 (00:28 IST)

प्रीमियर बैडमिंटन लीग : प्रणीत और मारिन ने हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाया

प्रीमियर बैडमिंटन लीग : प्रणीत और मारिन ने हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाया - Premier Badminton League, B Sai Praneeth, Carolina Marin
हैदराबाद। साई प्रणीत और कैरोलीना मारिन के शानदार खेल के दम पर हैदराबाद हंटर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को यहां दिल्ली डैशर्स को 3-0 से हराकर खिताबी मुकाबले के लिए जगह पक्की की।
 
 
विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज मारिन ने हैदराबाद के ट्रंप मैच में दिल्ली डैशर्स की सुंग जी ह्यून को शिकस्त देकर टीम को दो अंक दिलाए। लीग की मौजूदा सत्र अब तक सभी मैच जीतने वाली मारिन के लिए विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज ह्यून ने कड़ी टक्कर पेश की। मारिन ने पहला सेट गंवाने के बाद मुकाबले को 12-15, 15-10, 15-9 से जीत कर टीम को 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी। 
 
दिल्ली की व्लादिमीर इवानोव व अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ने दिन के पहले मुकाबले में हैदराबाद के सात्विक साईराज और पिया जेबादिया की मिश्रत युगल जोड़ी को \R13-15, 15-10, 15-10 से शिकस्त देकर टीम के लिए पहला अंक अर्जित किया।
 
दिल्ली की यह बढ़त ज्यादा देर कायम नहीं रही, क्योंकि उन्हें ट्रंप मैच में हैदराबाद के साई प्रणीत तगड़ा झटका दिया। प्रणीत ने दिल्ली के ट्रंप खिलाड़ी तिआन हौवेई को सीधे सेटों में 15-9, 15-8 से मात देकर टीम के लिए पहला अंक जुटाया। इस हार से दिल्ली का एक अंक शून्य में बदल गया।
 
फाइनल में हैदराबाद का मुकाबला कल होने वाले एक अन्य सेमीफाइनल के विजेता से होगा। कल दूसरे सेमीफाइनल में बेंगलुरु ब्लास्टर्स का सामना अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स से होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यहां महिलाओं ने पहली बार स्टेडियम में देखा मैच, खूब ली सेल्फी