सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. HS Pranay, B Sai Praneeth, French Open
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अक्टूबर 2017 (23:01 IST)

प्रणय और प्रणीत 'फ्रेंच ओपन' के दूसरे दौर में

प्रणय और प्रणीत 'फ्रेंच ओपन' के दूसरे दौर में - HS Pranay, B Sai Praneeth, French Open
पेरिस। भारत के एचएस प्रणय और बी साई प्रणीत ने फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करते हुए बुधवार को दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। 
          
प्रणय ने कोरिया के ली ह्यून इल को 43 मिनट में 21-15, 21-17 से हराया। ली ह्यून गत रविवार को डेनमार्क ओपन के फाइनल में भारत के किदाम्बी श्रीकांत से हारे थे और यहां फ्रेंच ओपन में पहले ही राउंड में उनकी छुट्टी हो गई। प्रणय का दूसरे राउंड में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन विटिंगुस से मुकाबला होगा।
           
साई प्रणीत ने एक घंटे पांच मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में थाईलैंड के फेतप्रदब खोशित को 21-13, 21-23, 21-19 से पराजित किया। प्रणीत को यह मुकाबला जीतने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। इस बीच विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी कोरिया के सोन वान हो पहले ही राउंड में हैंस क्रिस्टियन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पटना-बंगाल में होगा प्रो. कबड्डी का सेमीफाइनल