गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. HS Pranay won Denmark Open Badminton
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017 (12:37 IST)

प्रणय ने चोंग वेई को हराकर तहलका मचाया

प्रणय ने चोंग वेई को हराकर तहलका मचाया - HS Pranay won  Denmark Open Badminton
ओडेनसे। गैर वरीयता प्राप्त भारत के एचएस प्रणय ने पूर्व नंबर एक और सातवीं सीड मलेशिया के ली चोंग वेई को गुरुवार को तीन गेमों में 21-17 11-21 21-19 से हराकर तहलका मचा दिया और इसके साथ ही डेनमार्क ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
प्रणय ने चोंग वेई से यह मुकाबला एक घंटे तीन मिनट में जीता। विश्व रैंकिंग में 14 वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने इस जीत के साथ चोंग वेई के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-2 कर लिया है।
 
इससे पहले कल दूसरी सीड भारत की पीवी सिंधू को पहले ही राउंड में सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा था। सिंधू को चीन की चेन यूफेई ने 47 मिनट में 21-17 23-21 से हराया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका ने वनडे रैंकिंग में भारत को शीर्ष से हटाया