सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. HS Prannoy, Saurabh Verma, Premier Badminton League
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (00:12 IST)

अहमदाबाद की नार्थ ईस्टर्न वारियर्स पर जीत में चमके प्रणय, सौरभ

HS Prannoy
गुवाहाटी। भारतीय शटलर एचएस प्रणय, सौरभ वर्मा और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई जु यिंग ने यहां प्रीमियर बैडमिंटन लीग में अपने एकल मुकाबले में जीत लिए जिससे अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स ने नार्थ ईस्टर्न वारियर्स पर 4-1 से फतह हासिल की।


शाम के तीसरे मुकाबले में चीनी ताइपे की ताई जु यिंग ने वारियर्स की मिशेल लि (कनाडा) को महिला एकल में 15-6, 15-10 से शिकस्त दी जिससे टीम ने 2-1 से बढ़त बना ली। टीम की ट्रंप खिलाड़ी के तौर पर इस खिलाड़ी ने उम्मीद के अनुसार अतिरिक्त अंक भी दिलाया। दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने फिर चार गेम प्वाइंट बचाकर दुनिया के 11वें नंबर के ताईवानी खिलाड़ी जु वेई वांग को पराजित किया और पीबीएल में पिछले सत्र से नहीं हारने के रिकॉर्ड को कायम रखा।

लीग में उनकी लगातार आठवीं जीत ने स्मैशर्स ने 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। इससे पहले सौरभ ने प्रतुल जोशी को पुरुष एकल में 15-10, 15-7 से हराकर अहमदाबाद की टीम को पहला अंक दिलाया। नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स को एकमात्र अंक प्राजक्ता सांवत और शिन बाएक चियोल की जोड़ी ने मिश्रित युगल मुकाबले में दिलाया। इस भारत-दक्षिण कोरिया की जोड़ी ने डेनमार्क की कामिला जुहल और हांगकांग के ली चुन हेई रेगिनाल्ड की जोड़ी को 15-13, 15-13 से मात दी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे पर शिकंजा कसा