• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Postponement of Tokyo Olympics was necessary for the well being of sportspersons around the world: Kiren Rijiju
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 मार्च 2020 (14:18 IST)

टोक्यो ओलंपिक स्थगित करना दुनिया भर के खिलाड़ियों की भलाई के लिए जरूरी था : कीरेन रीजीजू

टोक्यो ओलंपिक स्थगित करना दुनिया भर के खिलाड़ियों की भलाई के लिए जरूरी था : कीरेन रीजीजू - Postponement of Tokyo Olympics was necessary for the well being of sportspersons around the world: Kiren Rijiju
नई दिल्ली। खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने कोविड-19 महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक स्थगित करने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के फैसले का स्वागत किया और कहा कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के लिहाज से यह जरूरी था।
 
रीजीजू ने ट्वीट किया, 'मैं वैश्विक महामारी के चलते टोक्यो 2020 को स्थगित करने के आईओसी के फैसले का स्वागत करता हूं। यह दुनिया भर के खिलाड़ियों की भलाई के लिए जरूरी था।'
 
उन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय खिलाड़ियों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद करने का वादा किया और कहा कि मौजूदा हालात का असर उनकी तैयारी पर नहीं पड़ेगा।
 
उन्होंने कहा, 'मैं सभी खिलाड़ियों से अपील करता हूं कि वे अपना दिल छोटा न करें। हम बेहतर अवसर पैदा करेंगे ताकि भारत 2021 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे।'
ये भी पढ़ें
टोक्यो ओलंपिक स्थगित होने का पेरिस ओलंपिक 2024 पर असर नहीं : टोनी