सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Britain will not participate in Olympics in Corona's current environment
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 मार्च 2020 (18:22 IST)

कोरोना के मौजूदा माहौल में ब्रिटेन ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेगा

कोरोना के मौजूदा माहौल में ब्रिटेन ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेगा - Britain will not participate in Olympics in Corona's current environment
लंदन। ब्रिटिश ओलंपिक संघ (बीओए) के प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक में टीम भेजने से मना करने पर ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा का अनुसरण करने के लिए तैयार है।

बीओए प्रमुख ह्यूज राबर्टसन ने कहा कि एथलीट को एक साथ अभ्यास करने में असमर्थता हो रही है और ब्रिटेन में आने वाले हफ्तों में कोरोना वायरस की स्थिति और खराब होने की आशंका है जिससे 24 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों के लिए टीम को जापान भेजने की बहुत कम संभावना है।

बीओए, ब्रिटिश पैरालंपिक समिति इस मामले में कांफ्रेंस कर के ओलंपिक को टालने की मांग करेंगे। राबर्टसन ने कहा, मुझे लगता है यह काफी सरल फैसला है।

उन्होंने कहा, अगर वायरस के संक्रमण का प्रसार सरकार की भविष्यवाणी के अनुसार जारी रहा तो मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा रास्ता होगा जिससे हम टीम भेज सके। ब्रिटेन में सोमवार देर रात को पूर्ण बंद की घोषणा की गई।
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड ओलंपिक संमिति की टोक्यो ओलंपिक स्थगित करने की अपील