रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Olympic Torch Relay: Neither torch, nor torch bearer nor spectator
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 मार्च 2020 (16:23 IST)

ओलंपिक मशाल रिले : ना मशाल, ना मशाल वाहक और ना ही दर्शक

ओलंपिक मशाल रिले : ना मशाल, ना मशाल वाहक और ना ही दर्शक - Olympic Torch Relay: Neither torch, nor torch bearer nor spectator
टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक मशाल रिले गुरुवार को फुकुशिमा से शुरू होगी लेकिन इसमें ना तो मशाल होगी, ना मशाल वाहक और ना ही दर्शक। 
 
यूनान से 12 मार्च को ओलंपिक ज्योति यहां पहुंच गई है। इसे लालटेन में एक वाहन पर रखकर घुमाया जाएगा। कोविड-19 के चलते सड़कें सूनी पड़ी है क्योंकि लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है। 
 
राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके और जापान की समाचार एजेंसी क्योदो ने यह जानकारी दी। आयोजन समिति के सीईओ तोशिरो मुतो ने कहा, ‘काश कम से कम एक धावक मशाल रिले में साथ रह पाता।’

इस बीच टोक्यो ओलंपिक के स्थगित होने की पूरी संभावना बन गई है। दुनिया भर से खेल महासंघ, मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी इसके लिए दबाव बना रहे हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने चार सप्ताह के भीतर फैसला लेने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस के कारण साओ पाउलो स्टेडियम बना ओपन एयर अस्पताल