शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Postponement of Olympics will increase costs many times: Organizer
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 मार्च 2020 (16:17 IST)

ओलंपिक टलने से लागत कई गुना बढेगी : आयोजक

ओलंपिक टलने से लागत कई गुना बढेगी : आयोजक - Postponement of Olympics will increase costs many times: Organizer
टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने कहा है कि खेलों को स्थगित करने से अतिरिक्त लागत कई गुना बढ जाएगी। उन्होंने इस पेचीदा और अभूतपूर्व काम की शुरुआत के लिए गुरुवार को एक कार्यबल का गठन किया।

कोविड-19 के कारण ओलंपिक स्थगित करने के ऐतिहासिक फैसले के बाद आयोजकों के सामने अब अगले साल खेलों के आयोजन की कठिन चुनौती है।

टोक्यो 2020 के सीईओ तोशिरो मुतो ने कार्यबल की पहली बैठक में कहा, ‘एक एक करके हमें सुनिश्चित करना होगा कि हर समस्या का हल निकल सके।’

उन्होंने कहा, ‘अतिरिक्त लागत काफी अधिक होगी। हमें इसके लिए काफी प्रयास करने होंगे।’
निक्केइ दैनिक के अनुसार आयोजकों का मानना है कि अतिरिक्त लागत करीब 27 अरब डॉलर होगी। इसमें आयोजन स्थलों का किराया, होटलों की दोबारा बुकिंग, स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों को अतिरिक्त भुगतान शामिल है।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए आयुसीमा बढाने की मांग की