शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Postponing Olympics to keep focus on Corona was right: Neeraj Chopra
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 मार्च 2020 (15:53 IST)

कोरोना पर फोकस रखने के लिए ओलंपिक स्थगित करना सही था : नीरज चोपड़ा

कोरोना पर फोकस रखने के लिए ओलंपिक स्थगित करना सही था : नीरज चोपड़ा - Postponing Olympics to keep focus on Corona was right: Neeraj Chopra
नई दिल्ली। ओलंपिक में पदार्पण के लिए अब उन्हें एक साल और इंतजार करना होगा लेकिन भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का मानना है कि इस समय इंसानियत का तकाजा है कि किसी और बात की बजाय कोविड-19 पर फोकस रखा जाए। 
 
चोपड़ा ने इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में एथलेटिक्स सेंट्रल नार्थ ईस्ट मीटिंग लीग के जरिए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। वह कोहनी की चोट के बाद सर्किट पर वापसी कर रहे हैं।
 
राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल चैम्पियन ने एक बयान में कहा, ‘इन हालात में खिलाड़ियों के लिए यह अच्छा और अपेक्षित फैसला है। इस समय ओलंपिक जश्न मनाने के हालात नहीं है।

इसे सकारात्मक लेना होगा कि हमें तैयारी के लिए एक साल और मिल गया।’ दो बार के ओलंपियन मुक्केबाज विकास कृष्णन ने कहा, ‘आखिर में मानवता सबसे ऊपर है। मुझे खुशी है कि कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया।’ 
 
राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल चैम्पियन विकास ने कहा, ‘इससे हमारी तैयारी पर असर पड़ेगा लेकिन मैं ओलंपिक स्वर्ण जीतने के लिए बेहतर तैयारी कर सकूंगा।’

इससे पहले कल एम सी मेरीकॉम और साइना नेहवाल जैसे शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों ने भी आईओसी के फैसले का स्वागत किया था।
ये भी पढ़ें
नए सिरे से तैयारी की रणनीति बनाएगे आईओए और खेल मंत्रालय