शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. New dilemma regarding sports village due to postponement of Olympics
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 मार्च 2020 (18:27 IST)

ओलंपिक स्थगित होने से खेलगांव को लेकर नई दुविधा

Khelgaon
टोक्यो। टोक्यो बे के सामने बने सैकड़ों आलीशान अपार्टमेंटों में जुलाई अगस्त में जमकर रौनक लगने वाली थी लेकिन अब ओलंपिक स्थगित होने से आयोजकों के सामने नई दुविधा पैदा हो गई है क्योंकि खेलगांव के ये महंगे अपार्टमेंट पहले ही बिक चुके हैं। 
 
इस खेलगांव में 11000 खिलाड़ियों को रहना था। शहर का अद्भुत नजारा दिखाते इन अपार्टमेंट में कुछ फ्लैट की कीमत 15 लाख डॉलर तक है। अब इन्हें खरीदने वालों के सामने अनिश्चितता की स्थिति बन गई है। टोक्यो प्रापर्टी सेंट्रल की निदेशक जो वार्ड ने कहा, ‘खरीदारों को इससे बड़ी असुविधा होगी।’ 
 
अब खरीदार अनुबंध को खंगालने में जुट गए हैं कि कैसे सुरक्षा जमा गंवाए बिना उन्हें पैसा वापिस मिल जाए। वार्ड ने कहा, ‘करार में लिखा है कि प्राकृतिक आपदा या विक्रेता के नियंत्रण के बाहर की चीजें इस वर्ग में आएगी।’ 
 
सलाहकार फर्म ओरागा रिसर्च के सीईओ और प्रापर्टी विशेषज्ञ तोमोहिरो माकिनो ने कहा, ‘दाम गिरने को लेकर भी चिंता है। ओलंपिक को लेकर रोमांच और उत्साह खत्म होने के बाद हालात खराब हो जाएगे। अभी तो सौदे रद्द होने की भी चिंता है।’