गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Parupalli Kashyap
Written By
Last Updated :विएना , रविवार, 25 फ़रवरी 2018 (13:05 IST)

पारुपल्ली कश्यप ने ऑस्ट्रिया ओपन का खिताब जीता

पारुपल्ली कश्यप ने ऑस्ट्रिया ओपन का खिताब जीता - Parupalli Kashyap
विएना। गत राष्ट्रमंडल चैंपियन पारुपल्ली कश्यप ने मलेशिया के जून वेई चियाम को सीधे गेम में हराकर ऑस्ट्रेलिया ओपन इंटरनेशनल चैलेंज का पुरुष एकल खिताब जीत लिया तो 3 साल से अधिक समय में उनका पहला बैडमिंटन खिताब है। पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन और दूसरे वरीय कश्यप ने चियाम को रविवार को रात 37 मिनट चले मुकाबले में 23-21 21-14 से हराया।
 
 
कश्यप ने जीत के बाद ट्वीट किया, 'यहां #विएना में खिताब जीतने की खुशी है। इस साल मेरा पहला खिताब। @इंडियनआयलसीएल @ओजीक्यू_इंडिया #गोपीचंद अकादमी और मेरे प्रशंसकों को लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद।'
 
कश्यप प्रतियोगिता के दौरान काफी अच्छी लय में दिखे और पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने एक भी गेम नहीं गंवाया। फाइनल के पहले गेम में हालांकि दुनिया के 126वें नंबर के खिलाड़ी चियाम ने कश्यप को कड़ी टक्कर दी। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि 3 ब्रेक प्वॉइंट बचाने के बाद पहला गेम जीता। कश्यप दूसरे गेम में बेहतर लय में दिखे और उन्होंने अंतत: 37 गेम में मैच अपने नाम किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईसीसी ने कोहली को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा सौंपी