रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, Parupalli Kashyap, Korea Open
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (19:10 IST)

कोरिया ओपन : सिंधू, कश्यप, समीर दूसरे दौर में

कोरिया ओपन : सिंधू, कश्यप, समीर दूसरे दौर में - PV Sindhu, Parupalli Kashyap, Korea Open
सोल। ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू, समीर वर्मा और क्वालिफायर पारुपल्ली कश्यप ने बुधवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
                  
विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही सिंधू ने हांगकांग च्यूंग एनगान ई को 33 मिनट में 21-13, 21-8 से हरा दिया। पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधू को यह मुकाबला जीतने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
                   
विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने इस जीत के साथ एनगान के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 5-0 कर लिया है। सिंधू ने गत अगस्त में एनगान को विश्व चैंपियनशिप में तीन गेमों में हराया था। सिंधू का दूसरे दौर में थाईलैंड की निचोन जिंदापोल के साथ मुकाबला होगा जिनके खिलाफ सिंधू का एक-एक का करियर रिकॉर्ड है।   
 
क्वालिफाइंग से मुख्य ड्रॉ में पहुंचे कश्यप ने चीनी ताइपे के सू जेन हाओ को 35 मिनट में 21-13, 21-16 से हराया। कश्यप ने इस जीत से जेन हाओ के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 4-1 कर लिया है। कश्यप का दूसरे दौर में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड कोरिया के सोन वान हो से मुकाबला होगा। कश्यप का सोन वान के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 2-6 का है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
युवाओं के साथ अनुभव साझा करना अहम : श्रीजेश