शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Parupalli Kashyap
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (11:44 IST)

कश्यप कोरिया ओपन बैडमिंटन मुख्य ड्रॉ में

कश्यप कोरिया ओपन बैडमिंटन मुख्य ड्रॉ में - Parupalli Kashyap
सोल। भारत के पारुपल्ली कश्यप ने क्वालीफिकेशन में अपने दोनों मैच जीतकर कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है।
 
कश्यप ने मंगलवार को पुरुष एकल क्वालीफिकेशन के पहले राउंड में चीनी ताइपे के लिन यू सिएन को 35 मिनट में 21-19, 21-9 से हराया। कश्यप ने दूसरे राउंड में चीनी ताइपे के ही कान चाओ यू को 34 मिनट में 21-19, 21-18 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली। 
 
कश्यप का पहले राउंड में चीनी ताइपे के सू जेन हाओ से मुकाबला होगा। विश्व रैंकिंग में 46वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी का 28वें नंबर के हाओ के खिलाफ 3-1 का करियर रिकॉर्ड है। दोनों के बीच आखिरी भिड़ंत अप्रैल 2015 में हुई थी। 
 
इस बीच मिश्रित युगल में सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने भी क्वालीफिकेशन के अपने दोनों मुकाबले जीतकर मुख्य ड्रॉ में स्थान बना लिया, जहां उनका मुकाबला हांगकांग के तांग चुन मान और से यिंग सुएत की जोड़ी से होगा। 
 
मिश्रित युगल के पहले राउंड में भारतीय जोड़ी प्रणव चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी को चौथी सीड इंडोनेशिया के प्रवीण जॉर्डन और डेबी सुसांतो से हार का सामना करना पड़ा। इंडोनेशियाई जोड़ी ने यह मुकाबला 48 मिनट में 13-21, 21-19, 21-15 से जीता। 
 
टूर्नामेंट में विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु, समीर वर्मा, सौरभ वर्मा, एचएस प्रणय, बी. साई प्रणीत, मनु अत्री और वी. सुमीत रेड्डी तथा अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी बुधवार को अपनी चुनौती पेश करेंगे। (वार्ता)