• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Canada Open badminton tournament, HS Pranay
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 जुलाई 2017 (17:31 IST)

'कनाडा ओपन' में प्रणय, रूत्विका जीते, कश्यप हारे

'कनाडा ओपन' में प्रणय, रूत्विका जीते, कश्यप हारे - Canada Open badminton tournament, HS Pranay
अल्बर्टा। दूसरी वरीय भारत के एचएस प्रणय और रूत्विका शिवानी गाडे ने कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने अपने मैच जीतकर पुरुष और महिला एकल के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है, लेकिन 16वीं वरीय पारूपल्ली कश्यप कड़े संघर्ष के बाद दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
         
राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता कश्यप को पुरुष एकल के दूसरे दौर में जापान के कोकी वात्नाबे ने 50 मिनट तक चले तीन गेमों के संघर्ष में 21-10, 10-21, 21-15 से हराकर बाहर कर दिया। अन्य एकल मैच में दूसरी वरीय प्रणय ने स्कॉटलैंड के कीरेन मैरीलीस को एक घंटे आठ मिनट में 21-17, 16-21, 21-15 से हराकर तीसरे दौर में जगह पक्की कर ली। उनका अगला मुकाबला नौवीं सीड कोरिया के जियोन हियोक जिन से होगा। 
          
इसके अलावा अभिषेक ए लगर ने अमेरिका के होवर्ड शू को 21-10, 19-21, 21-17 से हराया और तीसरे दौर में जगह बना ली। करण राजन राजाराजन ने इंग्लैंड के सैम पार्संस को 21-16, 21-14 सेहराकर तीसरे दौर में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला जापान के कोकी वात्नाबे से होगा।
 
महिला एकल में शिवानी ने कोरिया की गा यून किम को 46 मिनट में 6-21, 21-19, 21-13 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। उनके सामने अब क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए  जापान की दूसरी सीड आया ओहोरी से भिड़ंत होगी। अन्य एकल मैचों में साई उत्तेजिता राव चुक्का, श्रीकृष्णा प्रिया कुदरावली, रेश्मा कार्तिक, रितपुर्णा दास अपने-अपने पहले राउंड के मैच हारकर बाहर हो गईं।
                     
पुरुष युगल भारत के मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की तीसरी सीड जोड़ी ने जापान के कोहेई गोंडो और सूया वातान्बे को 21-15, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। उनका अगला मैच कोरियाई जोड़ी चोई सोल्गु और जाई वान किम से होगा।
                     
महिला युगल में भारत की आठवीं सीड जक्कामपुडी मेघना और पूर्विषा एस राम गैर वरीय जापानी जोड़ी अरीसा हिगाशिनो और की नाकानीशी के हाथों 12-21, 6-21 से हारकर पहले ही दौर में बाहर हो गई। इसके अलावा कुहु गर्ग और निंग्शी ब्लॉक हजारिका की जोड़ी भी हारकर बाहर हो गई।
                     
मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की दूसरी सीड जोड़ी ने पेरू के डेनियल ला टोरे रीगल और डानिका निशीमुरा की जोड़ी को 21-10, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। वहीं तरुण कोना और जे मेघना की जोड़ी ने भी कनाडा की आठवीं सीड नी याकूरा और ब्रिटनी टैम की जोड़ी को उलटफेर का शिकार बना 21-13, 22-20 से जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा