• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. US Open Badminton Tournament, Parupalli Kashyap
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (19:12 IST)

यूएस ओपन : कश्यप ने टॉप सीड को हराया, प्रणय, समीर जीते

यूएस ओपन : कश्यप ने टॉप सीड को हराया, प्रणय, समीर जीते - US Open Badminton Tournament, Parupalli Kashyap
एनाहिम (अमेरिका)। दूसरी सीड एचएस प्रणय, चोट के बाद वापसी कर रहे 5वीं सीड समीर वर्मा और पारुपल्ली कश्यप ने कैलिफोर्निया में चल रहे यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करते हुए पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बना ली है।
 
भारतीय खिलाड़ियों ने पुरुष एकल के पहले दौर के मुकाबलों में अच्छी शुरुआत की और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन कश्यप ने शीर्ष वरीय कोरियाई खिलाड़ी ली ह्युन को 3 सेटों के संघर्ष में 21-16, 10-21, 21-19 से 1 घंटे 3 मिनट में उलटफेर का शिकार बनाकर दूसरे दौर में जगह बना ली।
 
विश्व में 59वीं रैंकिंग के कश्यप और 15वीं रैंकिंग के ह्युन के बीच यह 6ठी भिड़ंत थी जिसमें गैरवरीय भारतीय खिलाड़ी ने जीत दर्ज कर अब कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 3-3 से बराबर कर लिया है। उनका अगला मैच हंगरी के गेरगली क्रॉज से होगा। 
 
एकल के अन्य मैचों में हर्षिल दानी, प्रणय और समीर ने भी अपने-अपने मैच जीतकर दूसरे दौर का टिकट कटाया। दानी ने मैक्सिको के आर्टूरो हेरानडेज को मात्र 23 मिनट में 21-13, 21-9 से एकतरफा अंदाज में हराया। दूसरी वरीय प्रणय ने ऑस्ट्रिया के लूका रैबर को से 21-12, 21-16 से और 5वीं वरीय समीर ने वियतनाम के होआंग नाम एनगुएन को 21-5, 21-10 से आसानी से केवल 20 मिनट में हराया।
 
गत वर्ष हांगकांग सुपर सीरीज के फाइनल तक पहुंचे समीर ने इस वर्ष सैयद मोदी ग्रां प्री टूर्नामेंट में जीत अपने नाम की थी लेकिन कंधे की चोट के कारण वे इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया में हुई सुपर सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके थे। पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन अब अगले मैच में क्रोएशिया के वोनिमिर डूरिंकजाक से भिड़ेंगे। 
 
दानी का अगला मैच 15वीं सीड हांगकांग के तिएन मिन्ह एनगुएन से और प्रणय का अगला मैच आयरलैंड के जोशुआ मैगी से होगा। पहले दौर के मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ी लखानी सारंग और अभिषेक एलेगर अपने-अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गए। 
 
महिला एकल के पहले दौर के मुकाबलों में भारत की साई कृष्णा प्रिया कुडारावल्ली ने घरेलू अमेरिकी खिलाड़ी माया चेन को 21-13, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। राष्ट्रीय चैंपियन रितुपर्णा दास ने भी जीत से खाता खोला और कनाडा की रेचेल होंडेरिच को 21-16, 21-18 से मात दी। साईकृष्णा का अगला मैच 5वीं सीड कोरिया की जांग मी ली और दास के सामने 7वीं सीड डेनमार्क की नतालिया कोच रोहडे की चुनौती होगी। 
 
लेकिन अन्य राष्ट्रीय चैंपियन रुत्विका शिवानी गाडे पहले ही दौर में तीसरी सीड जापान की आया ओहोरी की चुनौती से पार नहीं पा सकीं और 1 घंटे 7 मिनट के संघर्ष में उन्हें 14-21, 27-25, 16-21 से हारकर बाहर होना पड़ा। इसके अलावा रेशमा कार्तिक भी 3 गेमों के संघर्ष में डेनमार्क की सोफी होमबोए दाल से 12-21, 21-16, 21-15 से मैच गंवा बैठीं।
 
महिला युगल में भारत की जकामपुड्डी मेघना और पूर्विषा एस. राम की जोड़ी ने जापान की रीरा कावाशिमा और साओरी ओजाकी को 21-16, 14-21, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया, हालांकि भारतीय खिलाड़ियों को दूसरे दौर में 7वीं वरीय जापान की मायू मात्सुमोमोतो और वकाना नगारा से भिड़ना होगा। हालांकि कुहु गर्ग और निंग्शी ब्लॉक हजारिका को रूस की अनास्तासिया चेरवियाकोवा और ओल्गा मोरोजोवा की 3री सीड जोड़ी ने 21-12, 21-10 से लगातार गेमों में हराकर पहले ही दौर में बाहर कर दिया।
 
पुरुष युगल के पहले दौर में मनु अत्री और सुमीत रेड्डी की तीसरी सीड जोड़ी ने विजयी शुरुआत करते हुए कनाडा के जेसन एंथनी हो युए और नी याकूरा की जोड़ी को 21-15, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई, जहां उनके सामने अब हेंड्रा तांदजाया और एंड्रो युनातो की इंडोनेशियाई जोड़ी होगी। 
 
फ्रांसिस एल्विन और तरुण कोना ने भी अपने मैच में जीत दर्ज की और अमेरिका के यान टूक चान और ब्रायन ची चेंग को 21-3, 21-10 से एकतरफा मैच में हराया। उनके सामने अब 7वीं सीड हिरोकी ओकामूरा मासायूकी ओनोडेरा की जापानी जोड़ी होगी। लेकिन सात्विकराज रानिकरेड्डी और चिराग शेट्टी की चौथी सीड जोड़ी जापान के कोही गोंडो और तात्सूया वात्नाबे की गैर वरीय जोड़ी से 8-21, 21-19, 21-19 से मैच गंवाकर बाहर हो गए।
 
वहीं मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की तीसरी सीड जोड़ी भी पहले दौर का मैच हारकर बाहर हो गई। भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लैंड के बेन लेन और जैसिका पुग ने 19-21, 21-19, 21-17 से हराया। तरुण कोना और जे मेघना को वियतनाम के तुआन डूक डो और हू थाओ फाम ने 21-15, 21-17 से हराकर बाहर कर दिया। लेकिन मनु अत्री और मनीषा के ने कनाडा के नी याकूरा और ब्रिटनी टैम को 21-13, 21-15 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
केविन पीटरसन चाहते हैं दक्षिण अफ्रीकी टीम से वापसी