• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kevin Pietersen, South Africa cricket team
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (19:25 IST)

केविन पीटरसन चाहते हैं दक्षिण अफ्रीकी टीम से वापसी

केविन पीटरसन चाहते हैं दक्षिण अफ्रीकी टीम से वापसी - Kevin Pietersen, South Africa cricket team
लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम से जबरन बाहर किए गए पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि वे अपने जन्म स्थान दक्षिण अफ्रीका की टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से वापसी करना चाहते हैं।
 
37 वर्षीय पीटरसन अगले वर्ष 2019 में जाकर दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलने के लिए योग्य हो पाएंगे। उन्हें वर्ष 2013-14 में ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में मिली हार के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। ओवल में सरे को एसेक्स के खिलाफ अपने अर्द्धशतक से 10 रन की रोमांचक जीत दिलाने वाले पीटरसन ने इस बाबत कहा कि आप अगले 2 वर्ष की बात कर रहे हैं, कौन जानता है? हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि मैं कहां हूं?
 
उन्होंने कहा कि मैं अगले 2 वर्षों में दक्षिण अफ्रीका में बहुत अधिक क्रिकेट खेलने वाला हूं, तो देखते हैं कि आगे क्या होता है? मुझे बल्लेबाजी पसंद है और जब तक मुझे यह पसंद है, मैं बल्लेबाजी करता रहूंगा। हालांकि मैं जानता हूं कि अब मेरी उम्र हो चुकी है और हाल में ही मैंने अपनी मांसपेशियों में चोट लगा ली। मैं फील्डिंग भी नहीं कर पाता हूं।
 
पीटरसन ने कहा कि मैं फिलहाल नहीं जानता कि अगले 2 वर्षों में मैं कहां हूं लेकिन यदि मुझे बल्लेबाजी में मजा आता रहेगा तो मैं इसे जारी रखूंगा। पीटरसन ने बुधवार को हुए इस मैच में अपनी टीम सरे के लिए 35 गेंदों में 4 छक्के लगाकर 52 रन बनाए थे। वे 2 वर्षों में पहली बार इंग्लिश घरेलू मैच खेल रहे हैं। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
महिला वर्ल्डकप में हरप्रीत कौर का आक्रामक शतक, ऑस्ट्रेलिया पस्त