परगट की अपील, खेल अपनाकर नशे के कलंक को मिटाएं युवा
जालंधर। पूर्व हॉकी खिलाड़ी और विधायक परगट सिंह ने युवाओं से आह्वन करते हुए आज कहा कि वह अपने ऊपर लगे नशे के दाग को हटाने के लिए बड़े स्तर पर खेलों को अपनाएं।
यहां सुरजीत हॉकी स्टेडियम में पंजाब राज्य स्तरीय खेलों (लड़कों) का उद्घाटन करते हुए परगट ने कहा कि पंजाब के युवाओं के लिए जरूरी है नशों के खिलाफ एकजुट हों ताकि वह दुनिया को बता सकें कि पंजाबी अभी भी बहादुर और मेहनती प्रदेश है। उन्होंने शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि युवा किसी भी काम को करने का दृढ संकल्प कर लें तो वह उस काम को निश्चित ही पूरा कर सकेंगे।
विधायक ने कहा कि खिलाड़ी में कई प्रकार के गुण होते है और खेल के दौरान एक टीम भावना को पैदा करते है जिससे वह अपने जीवन में भी अपनाते है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंदी टीम को हराने के लिए आपसी सहयोग और सामंजस्य दिखाते हैं।
इस अवसर पर जिलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा ने, खेल विभाग के अधिकारियों तथा अलग अलग जिलों से आए लगभग 2400 खिलाड़ियों का स्वागत किया। (वार्ता)