टूर्नामेंट से पहले चयन में निरंतरता से सदस्यों को एक दूसरे को समझने में मदद मिली : रानी
भुवनेश्वर। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी ने कहा कि ओलंपिक क्वालीफायर से पहले चयन में निरंतरता से उनकी टीम की सदस्यों को एक दूसरे को समझने में मदद मिली।
उन्होंने कहा कि आगामी एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर में जब उनकी टीम खेलेगी तो घरेलू समर्थन उनके लिए मनोबल बढ़ाने वाला होगा। शुक्रवार को मुख्य कोच सोर्ड मारिन ने 18 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की जिसमें उन्होंने इस महीने के शुरू में इंग्लैंड के अभ्यास दौरे पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाली खिलाड़ियों को बरकरार रखा।
रानी ने कहा, ‘हमारा खिलाड़ियों का ग्रुप काफी समय से एक दूसरे के साथ खेल रहा है और इससे निश्चित रूप से सभी टीम सदस्यों को अच्छी तरह से समझने में मदद मिली।’
उन्होंने कहा, ‘हम एक दूसरे को मैदान के अंदर बाहर अच्छी तरह जानते हैं इसलिए मेरा मानना है कि इससे हमें काफी मदद मिली। हम यहां क्वालीफायर में अमेरिका से भिड़ने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ होने के लिए तैयारी कर रहे हैं।’