सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी शिविर के लिए 22 खिलाड़ियों के नाम घोषित
नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम के अमेरिका के खिलाफ होने वाले ओलम्पिक क्वालीफायर से पहले सीनियर राष्ट्रीय शिविर के लिए 22 खिलाड़ियों की शनिवार को घोषणा कर दी गई। ओलम्पिक क्वालीफायर 1-2 नवम्बर को होना है।
शिविर 14 अक्टूबर से भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में शुरू होगा। खिलाड़ी मुख्य कोच शुअर्ड मरिने को रिपोर्ट करेंगी। ओलम्पिक क्वालीफायर में दो मैच होंगे और दोनों मैचों का कुल स्कोर फैसला करेगा कि कौन सी टीम टोक्यो ओलम्पिक जाएंगी।
भारतीय टीम ने रानी के नेतृत्व में हाल में इंग्लैंड का दौरा किया था जहां उसने एक मैच जीता, तीन ड्रॉ खेले और एक मैच गंवाया। शिविर के लिए चुनी गई खिलाड़ी इस प्रकार हैं: सविता, रजनी एतिमारपु, दीप ग्रेस एक्का, रीना खोखर, सलीमा टेटे, गुरजीत कौर, उदिता, निक्की प्रधान, निशा, सुशीला चानू पुखरमबम, मोनिका, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल, नमिता टोप्पो, सोनिका, रानी, नवनीत कौर, लालरेमसियामी, नवजोत कौर, शर्मिला देवी, ज्योति, वंदना कटारिया।