भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने सुल्तान जोहोर कप में मलेशिया को 4-2 से शिकस्त दी
जोहोर बाहरू (मलेशिया)। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने 2 गोल खाने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए शनिवार को यहां नौवें सुल्तान जोहोर कप के पहले मैच में मलेशिया को 4-2 से शिकस्त दी।
भारत के लिए प्रताप लाकड़ा ने 2 बार 19वें और 33वें मिनट में गोल किए जबकि शिलानंद लाकड़ा ने 39वें और उत्तम सिंह ने 60वें मिनट में गोल किए।
मलेशिया के लिए मुहम्मद हसन ने 8वें मिनट में और मुहम्मद जैनुदीन ने नौवें मिनट में गोल किए।
मलेशिया ने आक्रामक शुरुआत करते हुए लगातार 2 गोल किए, जिससे भारतीय टीम दबाव में आ गई। इस दौरान भारतीय टीम ने गोल करने की कोशिशें की लेकिन मलेशिया का डिफेंस काफी मजबूत दिखाई दिया।
इसके बाद दूसरे क्वार्टर में भारत ने शानदार वापसी करते हुए मैच जीत लिया।