सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Nishikori advances to semifinals at New York Open
Written By
Last Modified: न्यूयार्क , शनिवार, 17 फ़रवरी 2018 (10:10 IST)

निशिकोरी न्यूयॉर्क ओपन के सेमीफाइनल में

Kai Nishikori
न्यूयार्क। जापान के केई निशिकोरी ने मालदोवा के रादु अलबोट के खिलाफ शुरुआती सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके न्यूयॉर्क ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया और इस तरह से दो साल में अपने पहले एटीपी टूर खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये।
 
जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त निशिकोरी चोटिल होने के कारण पांच महीने तक कोर्ट से बाहर रहे। उन्होंने अलबोट को 4-6, 6-3, 6-1 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।
 
कलाई की चोट के कारण निशिकोरी पिछले साल शीर्ष 20 से बाहर हो गए थे। उन्होंने इस साल एटीपी चैलेंजर सर्किट से वापसी की थी। चोट से उबरने के बाद न्यूयॉर्क ओपन उनका पहला पूर्णकालिक एटीपी टूर टूर्नामेंट है।
 
एक अन्य मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त सैम क्वेरी ने क्रोएशिया के इवो कार्लोविच को 7-6 (7/5), 7-6 (7/4) से हराया। क्वेरी सेमीफाइनल में फ्रांस के एड्रियन मानेरिनो से भिड़ेंगे जिन्होंने स्पेन के एड्रियन मेंडेज मासिरास को 7-5, 2-6, 6-3 से पराजित किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विराट कोहली विश्व क्रिकेट के 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज' : शास्त्री