मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Nick Kyrgios asks arch rival Nadal to join him on Instagram
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 मई 2020 (14:22 IST)

निक किर्गियोस ने चिर प्रतिद्वंद्वी नडाल को इंस्टाचैट पर जुड़ने को कहा

निक किर्गियोस ने चिर प्रतिद्वंद्वी नडाल को इंस्टाचैट पर जुड़ने को कहा - Nick Kyrgios asks arch rival Nadal to join him on Instagram
पेरिस। ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक कर्गियोस ने राफेल नडाल को रविवार को वीडियो चैट पर जुड़ने का न्यौता दिया जबकि कोर्ट पर दोनों के संबंध हमेशा तनावपूर्ण रहे हैं। 
 
कोरोना वायरस महामारी के कारण टेनिस सत्र 13 जुलाई तक बंद है लिहाजा खिलाड़ी एक दूसरे से सोशल मीडिया पर बातचीत कर रहे हैं। 
 
बीबीसी ने रविवार को पूछा था कि किन खिलाड़ियों को एक दूसरे से बात करते देखना चाहेंगे, इस पर किर्गियोस ने कहा, ‘राफा (नडाल) चलो साथ में इंस्टाग्राम लाइव करते हैं।’ दोनों के बीच टेनिस कोर्ट पर मुकाबले अक्सर तनावपूर्ण रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मीडिया प्रसारण अधिकार करार के लिए सलाहकार फर्म की सेवाएं लेगा पीसीबी