• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Djokovic was thinking of retirement after being disappointed by the defeat in 2010
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 मई 2020 (15:08 IST)

जोकोविच 2010 में हार से निराश होकर संन्यास के बारे में सोच रहे थे

जोकोविच 2010 में हार से निराश होकर संन्यास के बारे में सोच रहे थे - Djokovic was thinking of retirement after being disappointed by the defeat in 2010
मिलान। विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कहा कि वह रोजर फेडरर और राफेल नडाल जैसे दिग्गजों की चुनौती से पार नहीं पाने के कारण 2010 में संन्यास के बारे में सोच रहे थे। 
 
जोकोविच ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंडस्लैम जीता था। तब वह रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज थे। इसके बाद 2010 में उनका बुरा दौर आया और वह फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जुर्गेन मेलजेर से हार गए। 
 
उन्होंने स्काईस्पोर्ट्स इटालिया से कहा, ‘यह हार मेरे लिए भावनात्मक रूप से मुश्किल थी। मैं टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद रो रहा था। यह खराब क्षण था, कुछ समझ नहीं आ रहा था और मैं टेनिस छोड़ना चाह रहा था।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं इससे जरूरी मैचों में फेडरर और नडाल से हारा था लेकिन मेलजेर से मिली हार मेरे लिए ‘टर्निंग प्वाइंट’ था।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
समान वेतन को लेकर अमेरिकी महिला फुटबॉल टीम का दावा खारिज