• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. US women's football team's claim over equal pay rejected
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 मई 2020 (17:37 IST)

समान वेतन को लेकर अमेरिकी महिला फुटबॉल टीम का दावा खारिज

American Women's Football Team
न्यूयॉर्क। अमेरिकी महिला फुटबॉल टीम के पुरुष टीमों के बराबर वेतन की मांग को लेकर किए गए दावे को एक अदालत ने खारिज कर दिया है। 
 
कैलिफोर्निया की एक जिला अदालत के न्यायाधीश आर गैरी क्लॉस्नर ने महिला टीम के पुरुषों के बराबर वेतन तथा सुविधाएं मिलने के दावे का खारिज कर दिया और इस मामले में अमेरिका फुटबॉल महासंघ के पक्ष में फैसला दिया। 
 
अदालत ने अपने आदेश में कहा कि महिलाओं की राष्ट्रीय टीम को पुरुषों की टीम की तुलना में औसत प्रति मैच के आधार पर अधिक भुगतान किया गया है। 
 
अदालत ने इसके साथ ही महिला खिलाड़ियों द्वारा पुरुष खिलाड़ियों की तुलना में समान सुविधा नहीं मिलने के दावे को भी खारिज कर दिया। मामले के ट्रायल की तारीख 16 जून तय की गई है। 
 
खिलाड़ियों की प्रवक्ता मौली लेविनसन ने कहा कि वह इस फैसले को चुनौती देने के बारे में विचार कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'हम इस फैसले से हैरान औऱ निराश हैं। लेकिन हम समान वेतन को लेकर अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
कई पुरुष खिलाड़ी डब्ल्यूटीए-एटीपी के विलय के पक्ष में : मरे