मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Portuguese Football League will resume from May 30
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 मई 2020 (12:32 IST)

पुर्तगाली फुटबॉल लीग 30 मई से फिर शुरू होगी

पुर्तगाली फुटबॉल लीग 30 मई से फिर शुरू होगी - Portuguese Football League will resume from May 30
लिस्बन। पुर्तगाल की सरकार ने कहा कि देश की फुटबॉल लीग को 30 मई से फिर से शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण यह लीग बीच में ही रोक दी गई थी। 
 
पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने गुरुवार को लॉकडाउन के बाद की योजनाओं का खुलासा किया और इस दौरान फुटबॉल लीग शुरू करने की घोषणा भी की। 
 
कोस्टा ने हालांकि कहा कि लीग की बहाली अब भी स्टेडियमों में संक्रमण रोकने के लिए किए गए उपायों पर निर्भर करेगी। चिकित्सा अधिकारी प्रत्येक स्टेडियम की जांच करने के बाद उसे मंजूरी देंगे। 
 
मैच दर्शकों के बिना खेले जाएंगे। लीग तालिका में अभी पोर्टो ने बेनफिसा पर एक अंक की बढ़त बना रखी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उमर अकमल मिर्गी से पीड़ित, वह खुद के लिए खेलता है : सेठी