गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Neeraj Chopra to spearhead Indias contingent at World Athletics Championship
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (17:35 IST)

नीरज चोपड़ा अगुवाई करेंगे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में, इन 28 एथलीट का खर्चा उठाएगी सरकार

नीरज चोपड़ा अगुवाई करेंगे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में, इन 28 एथलीट का खर्चा उठाएगी सरकार - Neeraj Chopra to spearhead Indias contingent at World Athletics Championship
ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा बुडापेस्ट के हंगरी में 19 अगस्त से होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के 28 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे।हैरान करने वाली बात है कि टीम की घोषणा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) की जगह खेल मंत्रालय ने की।

एशियाई रिकॉर्ड धारक गोला फेंक खिलाड़ी तेजिंदर पाल सिंह तूर 19 से 27 अगस्त तक होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से हट गए हैं क्योंकि वह ग्रोइन की चोट से उबर रहे हैं। उन्होंने जुलाई में एशियाई चैंपियनशिप के दौरान यह चोट लगी थी।

ऊंची कूद में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक तेजस्विन शंकर, 800 मीटर की धावक केएम चंदा और 20 किमी पैदल चाल की खिलाड़ी प्रियंका गोस्वामी (राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक) ने भी विश्व चैंपियनशिप में नहीं खेलने का फैसला किया है और इसकी जगह ये चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाले एशियाई खेलों पर ध्यान लगाएंगे।गत डाइमंड लीग चैंपियन चोपड़ा की नजरें बुडापेस्ट में स्वर्ण पदक जीतने पर टिकी हैं। उन्होंने अमेरिका के यूजीन में 2022 में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।

टीम इस प्रकार है:

महिला: ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज), शैली सिंह (लंबी कूद), अन्नु रानी (भाला फेंक) और भावना जाट (पैदल चाल)।

पुरुष: कृष्ण कुमार (800 मीटर), अजय कुमार सरोज (1500 मीटर), संतोष कुमार तमिलरनसन (400 मीटर बाधा दौड़), अविनाश मुकुंद साबले (3000 मीटर स्टीचलचेज), सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद), जेस्विन एल्ड्रिन (लंबी कूद), एम श्रीशंकर (लंबी कूद), प्रवीण चित्रावेल (त्रिकूद), अब्दुल्ला अबूबाकर (त्रिकूद), एल्धोज पॉल (त्रिकूद), नीरज चोपड़ा (भाला फेंक), डीपी मनु (भाला फेंक), किशोर कुमार जेना (भाला फेंक), आकाशदीप सिंह (20 किमी पैदल चाल), विकास सिंह (20 किमी पैदल चाल), परमजीत सिंह (20 किमी पैदल चाल), राम बाबू (35 किमी पैदल चाल), अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल, मोहम्मद अनस, राजेश रमेश, अनिल राजलिंगमऔर मिजो चाको कुरियन (पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले)।

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए 28 भारतीय एथलीटों का खर्चा उठाएगा खेल मंत्रालय

युवा मामलों और खेल मंत्रालय हंगरी के बुडापेस्ट में 19 अगस्त से शुरू होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने वाले 28 एथलीटों के भारतीय दल का खर्चा उठाएगा।हंगरी की राजधानी में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों के बीच होने वाले मुकाबले के लिए भारत का कुल 42 सदस्यीय दल जाएगा जिसमें कोच और सहयोगी स्टाफ भी शामिल है।

पिछले साल भारत के छह एथलीट फाइनल्स में पहुंचे थे और तीन शीर्ष आठ में जगह बनाने में सफल रहे थे। भारत के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता था।खेल मंत्रालय ने विज्ञप्ति में कहा कि टीम के ट्रेनिंग, रहने, हवाई किराया, वीजा और आउट ऑफ पॉकेट भत्ते का खर्चा उठाया जाएगा।

प्रतिस्पर्धा करने वाले 28 एथलीटों में से 13 टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) से जुड़े हैं जबकि 15 विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण करेंगे।शैली सिंह (19) टीम की सबसे कम उम्र की सदस्य हैं जो सीनियर विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण करेंगी। वह अंडर 20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता हैं।(भाषा)

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में प्रतिस्पर्धा करने वाले भारतीय एथलीटों की सूची:

ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज), शैली सिंह (लंबी कूद), अन्नु रानी (भाला फेंक), भावना जाट (पैदल चाल), कृष्ण कुमार (800 मीटर), अजय कुमार सरोज (1500 मीटर), संतोष कुमार तमिलरनसन (400 मीटर बाधा दौड़), अविनाश मुकुंद साबले (3000 मीटर स्टीचलचेज), सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद), जेस्विन एल्ड्रिन (लंबी कूद), एम श्रीशंकर (लंबी कूद), प्रवीण चित्रावेल (त्रिकूद), अब्दुल्ला अबूबाकर (त्रिकूद), एल्धोज पॉल (त्रिकूद), नीरज चोपड़ा (भाला फेंक), डीपी मनु (भाला फेंक), किशोर कुमार जेना (भाला फेंक), आकाशदीप सिंह (पैदल चाल), विकास सिंह (पैदल चाल), परमजीत सिंह (पैदल चाल), राम बाबू (पैदल चाल), अमोज जैकब (चार गुणा 400 मीटर रिले), मुहम्मद अजमल (चार गुणा 400 मीटर रिले), मोहम्मद अनस (चार गुणा 400 मीटर रिले), राजेश रमेश (चार गुणा 400 मीटर रिले), अनिल राजलिंगम (चार गुणा 400 मीटर रिले) और मिजो चाको कुरियन (चार गुणा 400 मीटर रिले)।
ये भी पढ़ें
'मैं नाम नहीं लूंगा Controversy होता है', Rohit Sharma ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को लेकर दिया मजेदार जवाब (Watch Video)