गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Neeraj Chopra tasted Gold in Diamond League despite low on fitness
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 जुलाई 2023 (12:32 IST)

पूरी तरह फिट नहीं थे नीरज चोपड़ा फिर भी 87 मीटर भाला फेंककर जीता स्वर्ण, हुआ खुलासा

पूरी तरह फिट नहीं थे नीरज चोपड़ा फिर भी 87 मीटर भाला फेंककर जीता स्वर्ण, हुआ खुलासा - Neeraj Chopra tasted Gold in Diamond League despite low on fitness
टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा Neeraj Chopra ने स्वीकार किया कि लुसाने डायमंड लीग में उनकी फिटनेस वांछित स्तर पर नहीं थी और वह चोट के डर के साथ फील्ड पर उतरे थे।भारत के शीर्ष भाला फेंक एथलीट नीरज ने 30 जून को 87.66 मीटर तक भाला फेंककर अपना लगातार दूसरा Diamond League डायमंड लीग खिताब जीता। यह भले ही उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से अच्छा नहीं था, लेकिन उन्हें शीर्ष पायदान पर पहुंचाने के लिये काफी था।

नीरज ने लुसाने में आयोजन के बाद कहा था कि उनकी अगली प्रतियोगिता अगस्त 2023 में बुडापेस्ट (विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप) में होगी, जिसका अर्थ है कि वह उससे पहले कुछ अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों से चूक सकते हैं।

नीरज ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा आयोजित एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कुल मिलाकर, मेरी फिटनेस का स्तर (लुसाने में) थोड़ा कम था। चोट के कारण, मेरे दिमाग पर भी सवालिया निशान था कि मैं 100 प्रतिशत फिट हूं या नहीं, मुझे खुद को आगे बढ़ाना है या नहीं। मुझे अपनी फिटनेस में सुधार करने की जरूरत है, प्रशिक्षण के माध्यम से उस पर (फिटनेस) काम करना है ताकि मैं विश्व चैंपियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकूं और वहां स्वर्ण जीतने का सपना पूरा कर सकूं।”

नीरज ने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन मैं उन परिस्थितियों में अपने थ्रो से संतुष्ट हूं और मैं चोट से वापसी कर रहा हूं।"

उल्लेखनीय है कि 25 वर्षीय नीरज को प्रशिक्षण के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसकी घोषणा उन्होंने 29 मई को की थी। उन्होंने कहा कि विश्व चैंपियनशिप, डायमंड लीग फाइनल और एशियाई खेलों सहित तीन प्रमुख आयोजनों को ध्यान में रखते हुए इस सीज़न उनका मुख्य लक्ष्य खुद को चोट से बचाना होगा।

टॉप्स एथलीट नीरज ने कहा, “मुझे इन आयोजनों में 100 प्रतिशत फिटनेस के साथ जाना होगा। अगर मैं शारीरिक रूप से फिट नहीं हूं तो मैं मानसिक रूप से भी तैयार नहीं हो पाऊंगा। केवल शारीरिक पहलू ही नहीं, मानसिक पहलू भी महत्वपूर्ण है।" उन्होंने कहा, “अभी मेरी फिटनेस पर काम करने और विश्व चैंपियनशिप एवं अन्य प्रमुख आयोजनों की खातिर तैयार होने के लिये बहुत समय है। मुझे विश्व चैंपियनशिप में तरोताजा और पूरी फिटनेस के साथ उतरना है। विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के लिये जो भी जरूरी होगा, मैं वह करूंगा।"
अमेरिका के यूजीन में होने वाले डायमंड लीग फाइनल से पहले 21 जुलाई को मोनाको में और 31 अगस्त को ज्यूरिख में इस प्रतियोगिता के दो चरण और होंगे। नीरज ने हालांकि अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह मोनाको चरण में हिस्सा लेंगे या नहीं।

डायमंड लीग के गत चैंपियन नीरज ने कहा, “मोनाको से पहले अभी भी समय है। हम सात दिनों तक देखेंगे और तय करेंगे कि वहां प्रतिस्पर्धा करनी है या नहीं। अगर मुझे लगता है कि मैं फिट हूं और इसके लिये तैयार हूं तो मैं वहां प्रतिस्पर्धा करूंगा।"(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
'जाने कहां गए वो दिन', इंडीज के पूर्व दिग्गज अभी भी एक फैन की तरह है मायूस