शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mumbai and Pune City FC Football Team
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 अक्टूबर 2014 (14:23 IST)

मुंबई का सामना कल नार्थ ईस्ट यूनाईटेड एफसी से

मुंबई का सामना कल नार्थ ईस्ट यूनाईटेड एफसी से - Mumbai and Pune City FC Football Team
मुंबई। पुणे सिटी एफसी को 5-0 से शिकस्त देने के बाद आत्मविश्वास से भरी मुंबई सिटी एफसी की टीम बुधवार को यहां इंडियन सुपर लीग के अपने अगले मुकाबले में नार्थ ईस्ट यूनाईटेड एफसी के खिलाफ भी अपनी इस शानदार फार्म को जारी रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
 
एटलेटिको डि कोलकाता से शुरुआती मैच में 0-3 की हार की निराशा के बाद वापसी करने वाली मेजबान टीम के कोच पीटर रीड ने कहा कि टीम के प्रदर्शन से वह काफी खुश हैं।
 
रीड ने मैच से पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘पिछला परिणाम शानदार था और हम इस फार्म को जारी रखना चाहते हैं। हम इसमें पांच गोल करके और गोल नहीं गंवाने से काफी खुश हैं क्योंकि गोल नहीं गंवाने का रिकार्ड रखकर आप फुटबॉल मैच नहीं गंवा सकते।’ कप्तान सईद रहिम नबी शुरुआती मैच में टखना चोटिल करने के कारण पहला घरेलू मैच नहीं खेल सके थे, रीड ने कहा कि वह फिट हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘नबी ट्रेनिंग करेगा। हम उसकी देखभाल कर रहे हैं लेकिन अब वह खेलने के लिये फिट है। वह काफी अनुभवी और निरंतर खिलाड़ी है। मैं उसे फिट देखकर खुश हूं। 
 
नार्थ ईस्ट यूनाईटेड की टीम विपक्षी टीम के मैदान पर पहले मैच में जीत से वापसी करना चाहेगी। अभिनेता जान अब्राहम की टीम ने पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी लेकिन अगले मैच में वह एटलेटिको डि कोलकाता से हार गयी थी और फिर उसने एफसी गोवा से ड्रॉ खेला था।
 
अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम नेट में फुटबॉल पहुंचाने में जूझती रही है और उसने तीन मैचों में केवल दो गोल दागे हैं। लेकिन मुंबई के खिलाफ वह इसे बदलना चाहेगी। कोच रिकी हरबर्ट ने कहा कि वे आक्रामक फुटबॉल खेलेंगे। (भाषा)