बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mohammedan Sporting vs ARA FC football match
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 अक्टूबर 2020 (17:43 IST)

आई लीग क्वालीफायर में मोहम्मडन स्पोर्टिंग का सामना एआरए एफसी से

I League Qualifier
कोलकाता। मोहम्मद स्पोर्टिंग (Mohammedan Sporting) का सामना आई लीग फुटबॉल क्वालीफायर्स (I League Football Qualifier) के पहले मुकाबले में एआरए एफसी (RA FC) से होगा। यह मैच विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन में खेला जाएगा।

मोहम्मडन के कोच यान लॉ ने कहा कि उनकी टीम को पिछले मैच की गलतियों को दोहराने से बचना होगा।उन्होंने कहा, हमने पिछले मैच में कई मौके गंवाए। वह हमारा दिन नहीं था और अब हमें इन गलतियों को दोहराने से बचना होगा।

पिछले सत्र में दूसरे दर्जे की लीग में भाग लेने वाली अहमदाबाद की पहली टीम एआरए एफसी आई लीग क्वालीफायर में अपना पहला मैच खेलेगी। मुख्य कोच विवेक नागुल ने कहा, लड़के अच्छा खेल रहे हैं। जब आप लंबे समय बाद पहला मैच खेलते हैं तो खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होना स्वाभाविक है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : स्मिथ को राशिद के खिलाफ विशेष तैयारी रखने की जरूरत क्यों?