सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mary Kom advances to final of 48kg with 5-0 verdict
Written By
Last Modified: गोल्ड कोस्ट , बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (08:32 IST)

मेरीकॉम 48 किलो वर्ग के फाइनल में

CWG 2018
गोल्ड कोस्ट। भारत की एम सी मेरीकॉम राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 48 किलो वर्ग में श्रीलंका की अनुषा दिलरूकशी के को हराकर फाइनल में पहुंच गई। धुरंधरों के इस मुकाबले में 35 बरस की मेरीकॉम ने 39 साल की अनुषा को हराया।
 
राज्यसभा सांसद मेरीकॉम ने एकतरफा मुकाबले में 5-0 से जीत दर्ज की। उनकी प्रतिद्वंद्वी अच्छे कद का भी फायदा उठाने में नाकाम रही। आखिरी तीन मिनट में उसने रफ्तार पकड़ी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
 
पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मेरीकॉम का यह पहला राष्ट्रमंडल खेल है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
निशानेबाजी में भारत को एक और सफलता, मिठारवाल ने जीता कांस्य