• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India commonwealth games weightlifting
Written By
Last Modified: गोल्ड कोस्ट , मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (09:23 IST)

यह है कॉमनवेल्‍थ गेम्स में भारतीय भारोत्तोलकों की कामयाबी का राज...

यह है कॉमनवेल्‍थ गेम्स में भारतीय भारोत्तोलकों की कामयाबी का राज... - India commonwealth games weightlifting
गोल्ड कोस्ट। हर साल 500 से ज्यादा डोप टेस्ट, विशेष खुराक तथा जर्मनी से आए पोषक सप्लीमेंट 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पांच स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय भारोत्तोलकों की सफलता का राज है।
 
भारतीय भारोत्तोलन टीम पांच स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक लेकर बुधवार को स्वदेश लौटेगी। इस खेल में भारत पदक तालिका में अव्वल रहा। 
 
खेलों के दौरान पूर्णकालिक फिजियो साथ नहीं होने के बावजूद भारतीय भारोत्तोलकों का यह प्रदर्शन सराहनीय है। अभ्यास सत्र के दौरान हर भारोत्तोलक के पास कोच नहीं था क्योंकि साथ आए कोच प्रतिदिन प्रतिस्पर्धा स्थल पर रहते थे।
 
भारत के राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा ने कहा, 'इस प्रदर्शन के पीछे पिछले चार साल की मेहनत है। हमने प्रशिक्षण के तरीकों में बदलाव किए और खिलाड़ियों के आहार में भी।' 
 
उन्होंने कहा कि साई की मेस में हर खिलाड़ी के लिए समान आहार होता है लेकिन अलग अलग खेलों में अलग खुराक की जरूरत होती है। हमने अलग खुराक मांगी जिसमें जर्मनी से आए पोषक सप्लीमेंट और विशेष खुराक यानी मटन और पोर्क शामिल थे। 
 
भारत के लिए मीराबाई चानू (48 किलो), संजीता चानू (53 किलो), सतीश शिवलिंगम (77 किलो), आर वेंकट राहुल (85 किलो) और पूनम यादव (69 किलो) ने स्वर्ण पदक जीते जबकि पी गुरुराजा (56 किलो) और प्रदीप सिंह (105 किलो) को रजत पदक मिले। विकास ठाकुर (94 किलो) और दीपक लाठेर (69 किलो) ने कांस्य पदक जीते।
 
शर्मा ने कहा कि इन बच्चों ने पिछले चार साल में राष्ट्रीय शिविर से 10-12 दिन से ज्यादा की छुट्टी नहीं ली। इतना अनुशासित इनका प्रशिक्षण रहा।’
 
उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी की मदद से हर साल 500 से ज्यादा डोप टेस्ट किए। आप रिकॉर्ड देख सकते हैं। हमने डोपिंग को लेकर खिलाड़ियों के मन में डर पैदा किया। 
 
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी धोखा क्यों करते हैं क्योंकि उनकी खुराक अच्छी नहीं होती। हमने उनकी खुराक का पूरा ध्यान रखा। भारतीयों का प्रदर्शन भले ही राष्ट्रमंडल खेलों में यादगार रहा लेकिन पूर्णकालिक फिजियो की कमी जरूर खली। 
 
शर्मा ने कहा कि हम कल प्लस 105 किलो में भी पदक जीत सकते थे लेकिन गुरदीप सिंह की कमर में तकलीफ थी और फिजियो बहुत जरूरी था। हमने अधिकारियों को लिखा है कि भविष्य में ऐसा नहीं होना चाहिए। उम्मीद है कि इस प्रदर्शन के बाद हमारी सुनी जाएगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
CWG 2018: चैन सिंह, नारंग ने 50 मीटर राइफल प्रोन में किया निराश