• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Jitu Rai, Commonwealth Games 2018, Air Pistol Championship
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (23:00 IST)

जीतू राय के पदक जीतने पर नवाब नगरी में मना जश्न

Jitu Rai
लखनऊ। ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण विजेता जीतू राय के पदक जीतने का जश्न यहां केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मैदान में मनाया गया।


केडी सिंह बाबू सोसायटी के मैदान पर आयोजित जश्न में यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया और उभरते हुए निशानेबाज संस्कार हवेलिया भी मौजूद रहे। इस दौरान टीपी हवेलिया ने यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हॉकी की नन्ही पौध के बीच मिठाइयां भी वितरित कीं।

इस अवसर पर सोसायटी के तकनीकी सचिव हॉकी ओलंपियन सैयद अली सहित सोसायटी के सदस्य मुकुल लाल शाह (कोषाध्यक्ष), हॉकी कोच राशिद अजीज, गुरुतोष पांडेय, खुर्शीद अहमद व यूपी तलवारबाजी संघ के सचिव यूजिन पाल भी मौजूद थे। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से रौंदा