सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Commonwealth Games 2018, Indian Men's Table Tennis Team, Gold Medal
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (18:38 IST)

CWG 2018 : भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने जीता स्वर्ण

CWG 2018 : भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने जीता स्वर्ण - Commonwealth Games 2018, Indian Men's Table Tennis Team, Gold Medal
गोल्ड कोस्ट। भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में सोमवार को यहां नाइजीरिया को 3-0 से शिकस्त देकर इस खेल के टीम स्पर्धा में क्लीन स्वीप किया। भारतीय महिला टीम ने रविवार को सिंगापुर को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।


पुरुष टीम ने भी सोमवार को सेमीफाइनल में सिंगापुर को एक करीबी मुकाबले में 3-2 से हराया था। राष्ट्रमंडल खेलों में टेबल टेनिस को शामिल किए जाने के बाद यह पहली बार है जब भारत ने महिला और पुरुष दोनों वर्ग में टीम स्वर्ण पदक जीता है।

टेबल टेनिस में व्यक्तिगत और युगल मुकाबले अभी बाकी हैं और ऐसे में टीम स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय खिलाड़ियों ने अधिक पदक जीतने की आस जगा दी है। ऐसा तब है, जब ग्लास्गो में 2014 में हुए खेलों में टेबल टेनिस में देश को सिर्फ 1 पदक मिला था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर, केदार जाधव आईपीएल से बाहर