CWG 2018 : जीतू राय ने सोने पर साधा निशाना
गोल्ड कोस्ट। भारत के जीतू राय ने राष्ट्रमंडल खेलों में रिकॉर्ड के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल का स्वर्ण पदक जीता । ओमप्रकाश मिठारवाल को कांस्य। राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय भारोत्तोलक प्रदीप सिंह ने 150 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता। भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने 10 मी एयर राइफल में कांस्य पदक जीता। गोल्ड कोस्ट। भारत के जीतू राय ने अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि हमवतन ओमप्रकाश मिठारवाल को कांस्य पदक मिला। विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता राय ने 235-1 का स्कोर किया।
मिठारवाल ने क्वालीफिकेशन में 584 का नया रिकॉर्ड बनाया लेकिन बेलमोंट निशानेबाजी रेंज पर 8 निशानेबाजों के फाइनल में 214-3 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। ऑस्ट्रेलिया के केरी बेल को रजत पदक मिला जिन्होंने 233-5 स्कोर किया। फाइनल में जीतू राय पहले चरण के बाद 100-4 के स्कोर के साथ अव्वल थे जबकि मिठारवाल 98-1 अंक लेकर तीसरे स्थान पर थे। दूसरे चरण में राय ने 10-3 और 10-3 के साथ आगाज किया।
उन्होंने फिर 10-2 स्कोर किया लेकिन अगले शॉट पर 8-4 स्कोर रह गया। इसके बाद 9-2 स्कोर किया। मिठारवाल ने 18वें शॉट पर 10-0 स्कोर किया जबकि राय का स्कोर 8-8 था। इसके बाद वे लय कायम नहीं रख सके जबकि राय ने 10-0 का स्कोर करके पीला तमगा हासिल किया। पिछले महीने मिठारवाल ने मनु भाकर के साथ मैक्सिको में आईएसएसएफ विश्व कप में एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता था। उसने सोमवार को भी क्वालीफिकेशन में नया रिकॉर्ड बनाया और फाइनल में भी अच्छी चुनौती दी। वे हालांकि शानदार फॉर्म में चल रहे राय को पछाड़ नहीं सके।
राय की बढ़त इतनी अधिक थी कि आखिरी 2 प्रयास में 9-2 का स्कोर भी मायने नहीं रखा। क्वालीफाइंग में मिठारवाल ने 96, 96, 98, 99, 96, 99 स्कोर किया जबकि जीतू का स्कोर 98, 92, 94, 96, 95, 95 स्कोर किया। फाइनल में राय को रोकना मुश्किल था जिन्होंने 4 साल पहले ग्लास्गो में 50 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था। जीतू ने 2017 में आईएसएसएफ स्पर्धाओं में 4 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक जीता था।
भारत के प्रदीपसिंह ने यहां सोमवार को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन प्रतियोगिता के पांचवें दिन पुरुषों के 105 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को तीसरा रजत पदक दिलाया। प्रदीप ने अपने भार वर्ग में कुल 352 किग्रा वजन उठाया। उन्होंने स्नैच में 152 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 200 किग्रा भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। इस पदक के साथ पदक तालिका में भारत के पदकों की संख्या कुल 13 हो गई है। इस प्रतियोगिता में समोआ के सैनेले माओ ने 360 किग्रा उठाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि इंग्लैंड के ओवेन बोक्सॉल ने 351 किग्रा भार के साथ कांस्य जीता।