सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Boxing, Commonwealth Games 2018 IndianBoxing
Written By
Last Modified: गोल्ड कोस्ट , सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (11:12 IST)

CWG 2018 : सोलंकी, कौशिक मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में

CWG 2018 : सोलंकी, कौशिक मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में - Boxing, Commonwealth Games 2018 IndianBoxing
गोल्ड कोस्ट। पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले रहे गौरव सोलंकी (52 किलो) और मनीष कौशिक (60 किलो) ने मुक्केबाजी में भारतीयों के शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सोलंकी ने घाना के अकिमोस अनांग एम्पिया को 5-0 से हराया जबकि कौशिक ने त्रिनिदाद और टोबैगो के माइकल अलेक्जेंडर को 4-0 से मात दी।

सोलंकी पहले रिंग में उतरे और शुरुआत से ही दबाव बना लिया। अब वे पापुआ न्यू गिनी के चार्ल्स कीमा से 11 अप्रैल को क्वार्टर फाइनल खेलेंगे। जीत के बाद सोलंकी ने अपने प्रतिद्वंद्वी की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी तेज था और चुनौतीपूर्ण भी।

कौशिक ने शुरुआत धीमी की लेकिन जल्दी वापसी करते हुए बढ़त बना ली। वे क्वार्टर फाइनल में यूरोपीय चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता इंग्लैंड के कालम फ्रेंच से खेलेंगे। भारतीय मुक्केबाजों में से अभी तक एमसी मैरीकॉम का पदक पक्का हो गया है। 5 बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
CWG 2018 : मेहुली को 10 मीटर एयर राइफल में रजत, अपूर्वी को कांस्य