गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Dwayne Bravo IPL 11 West Indies
Written By
Last Updated : रविवार, 8 अप्रैल 2018 (15:59 IST)

ब्रावो और पोलार्ड जर्सी पर 400 नंबर के साथ मैदान में उतरे

ब्रावो और पोलार्ड जर्सी पर 400 नंबर के साथ मैदान में उतरे - Dwayne Bravo IPL 11 West Indies
मुंबई। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग के सत्र के पहले मैच में व्यक्तिगत उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए जर्सी पर एक समान 400 नंबर के साथ उतरे। ब्रावो चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते है तो वही पोलार्ड मुंबई इंडियंस टीम के अहम सदस्य है।

मैच में 30 गेंद में 68 बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित करने वाले ब्रावो ने कहा कि पोलार्ड 400 टी 20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी है और मैं 400 विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज हूं। इसलिए हमने सोचा कि अगर दोनों को पहले मैच में खेलने का मौका मिलता है तो हम कुछ अलग करेंगे।

उन्होंने कहा कि हम दोनों के लिए निजी तौर पर यह बड़ी उपलब्धि हैं। पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस और मैंने सीएसके से इसके लिए बात की जिस पर वे राजी हो गए। अगले मैच से हम दोनों अपने नियमित जर्सी नंबर क्रमश: 47 और 55 के साथ दिखेंगे। ब्रावो के 7 छक्के और 3 चौके की आतिशि पारी ने मैच का पासा पलट दिया। इस रान मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी 3 ओवर में 50 रन लुटाए। 

उन्होंने कहा कि वे चोट से वापसी कर रहे है और ऐसे में यह जरूरी था कि वह अपनी शरीर का ख्याल रखे। उन्होंने कहा कि हां, मेरे दिमाग में यह था कि अब मैं 24 साल का नहीं हूं, जैसा पहले हुआ करता था इसलिए मुझे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है इसलिए मैंने धीमी शुरुआत की। खेल में बने रहने के लिए लय को बरकरार रखने की जरूरत थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
CWG 2018 : भारतीय महिला टीम टेबल टेनिस के फाइनल में