सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Heena Sidhu wins gold for shooting in India
Written By
Last Modified: गोल्ड कोस्ट , मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (11:52 IST)

हीना सिद्धू ने निशानेबाजी में भारत को दिलाया तीसरा स्वर्ण

हीना सिद्धू ने निशानेबाजी में भारत को दिलाया तीसरा स्वर्ण - Heena Sidhu wins gold for shooting in India
गोल्ड कोस्ट। हीना सिद्धू ने राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नए राष्ट्रमंडल रिकार्ड के साथ पीला तमगा जीतकर निशानेबाजी में भारत को तीसरा स्वर्ण दिलाया। 
 
हीना का फाइनल स्कोर 38 रहा जिनमें से दो सीरिज में उसने परफेक्ट पांच का स्कोर किया। ऑस्ट्रेलिया की एलेना गालियाबोविच दूसरे स्थान पर रही। हीना ने इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में भी रजत पदक जीता था जिसमें मनु भाकर को स्वर्ण पदक मिला था। 
 
इससे पहले गत रजत पदक विजेता गगन नारंग पुरुषों के 50 मीटर राइफल प्रोन में सातवें और पहली बार इन खेलों में उतरे चैन सिंह चौथे स्थान पर रहे। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक 'जंग'