• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Om Prakash Mitharval wins bronze in commonwealth games
Written By
Last Modified: ब्रिसबेन , बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (08:48 IST)

निशानेबाजी में भारत को एक और सफलता, मिठारवाल ने जीता कांस्य

निशानेबाजी में भारत को एक और सफलता, मिठारवाल ने जीता कांस्य - Om Prakash Mitharval wins bronze in commonwealth games
ब्रिसबेन। भारतीय निशानेबाज ओमप्रकाश मिठारवाल ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जबकि जीतू राय आठवें स्थान पर रहे।
 
युवा मिठारवाल ने इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में भी कांस्य पदक जीता था। वह आठ निशानेबाजों के फाइनल में 201.1 का स्कोर करके तीसरे स्थान पर रहे।
 
मेजबान आस्ट्रेलिया के डेनियल रेपाचोली ने 227.2 के खेलों के रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि बांग्लादेश के शकील अहमद ने 220.5 स्कोर करके रजत पदक हासिल किया। दस मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीतने वाले जीतू राय 105.0 स्कोर करके एलिमिनेट होने वाले पहले निशानेबाज थे।
 
पहले दौर के बाद छठे स्थान पर रहे मिठारवाल 93.7 स्कोर करके शीर्ष पर पहुंच गए। उन्होंने दो शाट तक बढत कायम रखी लेकिन रेपाचोली ने उन्हें दूसरे स्थान पर धकेल दिया। 
 
इसके बाद 9.8, 8.6, 10.2, 10.0 स्कोर करके वह दूसरे स्थान पर बने रहे। बाद में 7.2 और 7.6 के खराब स्कोर का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा और रजत की बजाय कांस्य पदक मिला। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को लगा एक और बड़ा झटका