• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Manu Bhaker to not step into politics without golden glory in Olympics
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 28 अगस्त 2024 (15:42 IST)

ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने से पहले राजनीति में नहीं आएंगी मनु भाकर

ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने से पहले राजनीति में नहीं आएंगी मनु भाकर - Manu Bhaker to not step into politics without golden glory in Olympics
पेरिस ओलंपिक में देश के लिए दो कांस्य पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर ने अपने ननिहाल के सम्मान को ताउम्र याद रखने की बात कही। उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘मैं राजनीति में नहीं आऊंगी। बल्कि अपने खेल पर ध्यान देते हुए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना ही मेरा लक्ष्य है। ’’

उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी हो उसकी सोच पर निर्भर रहता है कि वे राजनीति करें या फिर युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करें।मनु ने कहा, ‘‘मेरा ध्यान सिर्फ देश के लिए स्वर्ण जीतने का है। अभी राजनीति नहीं आऊंगी। ’’

सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट सहित कई राजनेता मौजूद थे।मनु ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘जो सम्मान मिल रहा है, उसी उत्साह के साथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के लिए जज्बा भी बढ़ रहा है। ’’मनु ने युवाओं और उनके माता-पिता से भी पढ़ाई के साथ खेलों में भी ध्यान देने की बात कही।उन्होंने कहा, ‘‘ देश के लिए पदक जीतने का लक्ष्य रखें, सफलता अवश्य मिलेगी। ’’
Manu Bhaker
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के वजन के मामले को लेकर पूछे सवाल के जवाब में मनु ने कहा, ‘‘विनेश की भावना फाइटर की तरह रही है। इस मामले से सबक लेना चाहिए। विनेश फोगाट के साथ जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे इसकी तकनीकी जानकारी नहीं है। विनेश द्वारा कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला उनका खुद का है। विनेश को आगे बढ़ना चाहिए और पदक जीतने के लिए फिर से मैदान में उतरना चाहिए। ’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच में दीवार बना यह युवा भारतीय बल्लेबाज